कैमूर : सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
कैमूर में सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल एक युवक की इलाज के लिए वाराणसी जाते समय रास्ते मे मौत हो गयी. वहीं उसकी मौत की खबर सुन उसके परिवालो का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना रामगढ़ थाना क्षेत्र के डहरक गांव की है.
बताया जाता है कि डहरक गांव निवासी बेचू बारी के 20 वर्षीय पुत्र दिलीप बारी बुधवार को रामगढ़ से अपने गांव डहरक जा रहा था. जैसे ही वह गांव के दुर्गा चबूतरा के पास पहुंचा तो दुर्गा चबूतरा के पास पहले से खड़े एक ट्रैक्टर से जा टकराया. जिसमें दिलीप बारी बुरी तरह जख्मी हो गए. घायल दिलीप बारी को घायल अवस्था में ग्रामीणों की मदद से एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया. जहां निजी क्लीनिक के डॉक्टरों ने उसकी स्थिति नाजुक देखते हुए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया.
वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वाराणसी जाते समय रास्ते में ही दिलीप बारी ने अपना दम तोड़ दिया. जब उसकी मौत की खबर गांव को लोगों को पता चली तो गांव में मातम छा गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वह टेम्पू चलाकर अपना और अपने माता पिता व पत्नी समेत पूरे परिवार का भरण-पोषण करता था. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.