Abhi Bharat

कैमूर : साइबर अपराधियों ने कृषि विभाग के कर्मचारी के खाते से उड़ाए 11 लाख रुपये, मामले में चार गिरफ्तार

कैमूर में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां पुलिस ने झारखंड के धनबाद और जामताड़ा से चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. अपराधियों के पास से छः मोबाइल, चार बाइक, एक कम्प्यूटर व एक लैपटाप बरामद किया गया है. हालांकि अभी उनके दो साथी फरार बताए जा रहे हैं.

बताया जाता है कि इन साइबर अपराधियों ने मोहनियां के सिंचाई विभाग के एक क्लर्क के खाते से फर्जी तरीके से 11 लाख रुपये की निकासी कर ली थी. बीते छः मई को क्लर्क एटीएम से 10 हजार रूपया निकाल रहा था, इसी दौरान उसका रुपया एटीएम में फंस गया. उसके बाद उसने कस्टमर केयर को फोन किया पर बात नही हुई, तब उसने गुगल पर एसबीआई का नम्बर सर्च किया तो एक नम्बर मिला, जिसपर उससे बात हुई कि आपका पैसा वापस हो जाएगा, पर पैसा वापस नही हुआ. दो दिन बाद रात 2 से बजे लगातार उसके मोबाइल पर 22 बार मैसेज आये, जिसमें उसके खाते से 11 लाख रुपये की निकासी होनी बतायी गयी. सुबह बैंक जाकर उसने अपने खाते को बंद कराया फिर भभुआ थाने में आवेदन दिया.

वहीं कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि झारखंड के साइबर अपराधियों का गिरोह फर्जीवाड़ा कर पैसे निकालते हैं. अनुसंधान से पता चला कि 54 जनधन के खाते में पैसे भेजे थे. हर खाताधारी को एक हजार रुपया देकर पैसे वापस ले लेते हैं. क्लर्क के खाते से निकासी की गई 11 लाख रूपया से अपराधियों ने हाईवा, स्विफ्ट डिजायर कार और बाइक खरीद ली है, जिसको लेकर पुलिस जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि अब तक चार अपराधियों की गिरफ्तार हो चुकी है और दो फरार है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.