कैमूर : कैंसर जागरूकता के लिए सीएस ने सदर अस्पताल से हरी झंडी दिखाकर रथ को किए रवाना
कैमूर में कैंसर जागरूकता को लेकर कैमूर सीएस डॉ मीना कुमारी ने शुक्रवार को सदर अस्पताल से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथों को रवाना किया.
बता दें राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस के रूप में 7 नवंबर से 14 नवंबर तक सभी सरकारी अस्पतालों में मनाया जा रहा है ताकि कैंसर के होने वाले लक्षण के बारे में लोगों को जागरूक किया जा सके, कैंसर के मरीज को कैंसर से संबंधित जानकारी देकर उसे जागरूक करने का काम किया जा सके. जिसको लेकर जिले के सभी प्रखंडों में रथ को रवाना कर लोगो को जागरूक करने का काम किया जाएगा.
वहीं इस संबंध में कैमूर सिविल सर्जन डॉ मीना कुमारी ने बताया कि कैंसर जागरूकता दिवस के रूप में मनाया जाएगा. यह कार्यक्रम 14 नवंबर तक चलेगा. उन्होंने आगे जानकारी देते हुए कहा कि सदर अस्पताल से सभी प्रत्येक प्रखंड के पीएचसी पर यह जागरूकता रथ जाएगा और इसके माध्यम से लोगों को कैंसर के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया जाएगा. खासकर महिलाओं को कैंसर होना अधिक चांस रहता है वैसे महिलाओं से पूछ कर जांच के लिए जागरूक किया जाएगा. जिसको लेकर सभी पीएचसी पर रथों को भेजकर जागरूक करने का काम किया जाएगा ताकि हमारे जिला के लोग कैंसर के प्रति जागरूक हो और सही समय पर इलाज भी करा सकें. जिससे हमारा जिला और हमारे जिला के लोग कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से मुक्त रहें. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.