कैमूर : अपराधियों के हौसले बुलंद, फोन कर किशोर को बुलाया और चाकू से गोदकर की हत्या

कैमूर में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. सोनहन थाना अंतर्गत खैरा गांव के एक किशोर को अपराधियों ने फोन कर बुलाया और चाकू मार कर उसकी हत्या कर दी. एक दिन बाद गांव के ही एक नव निर्मित मकान किशोर का शव पाया गया.

वहीं घटना की सूचना मिलते ही खैरा गांव पहुंचे भभुआ जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने बताया कि गुरुवार को खैरा गांव के कुमार राम के 14 वर्षीय पुत्र सुजीत राम को मोबाइल पर फोन करके किसी ने बुलाया. जिसके बाद किशोर देर रात्रि तक घर नहीं लौटा तो परिवार वाले उसके खोज में निकले. वहीं आज गांव के ही तालाब के पास निर्मित एक घर में उसका शव पाया गया. जिसके बाद पुलिस को सुचना दी गई. जहां सूचना पर पर पहुंची सोंनहन एवं भभुआ थाने की पुलिस जहां शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया.
उन्होंने पुलिस अधीक्षक कैमूर व सोनहन थाना प्रभारी को मोबाइल पर सूचना देते हुए तत्काल अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की.
वहीं मृतक किशोर के परिवार को आर्थिक सहयोग करते हुए जिला परिषद सदस्य ने कहा कि सरकार के द्वारा मिलने वाली एससी एसटी के तहत एवं पारिवारिक लाभ के अंतर्गत जो भी सरकारी मुआवजा होगा तत्काल परिवार को दिलाया जाएगा. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.