कैमूर : भाकपा माले की शिक्षा-रोजगार यात्रा पहुंची, नुक्कड़ सभा के माध्यम से सरकार पर किया हमला
कैमूर में बुधवार को बिहार में रोजगार को लेकर निकली भाकपा माले की शिक्षा रोजगार यात्रा कुदरा, मोहनियां, चैनपुर और चांद पहुंची. जहां नुक्कड़ सभा कर सरकार पर हमला किया गया.
बता दें कि यात्रा का नेतृत्व कर रहे डुमरांव के विधायक अजीत कुशवाहा ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वादा किया था कि मेरी सरकार बिहार में बनेगी तो 19 लाख नवजवानों को नौकरी देंगे पर आज वह वादा भूल गए हैं, इसलिए माले ने सात फरवरी से 15 फरवरी तक शिक्षा रोजगार यात्रा निकाली है जो पूरे बिहार में चार जोन में यात्रा चल रही है.
उन्होंने बताया कि शाहाबाद, कोशी, मिथिलांचल और मगध में अलग-अलग यात्रा निकाली गई है. इन सभी जगह बिहार के नवजवानों को जागरूक किया किया जा रहा है कि बिहार सरकार 19 लाख नौकरी देने के वादे को भूल गई है. इसके लिए आप सभी एक मार्च को विधानसभा सभा पहुंचे, जहां अंदर और बाहर नौकरी की मांग की जाएगी. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.