Abhi Bharat

कैमूर : ग्रामीण कार्य विभाग के सवा करोड़ के टेंडर में ठेकेदार ने लगाया अनियमितता का आरोप

कैमूर में ग्रामीण कार्य विभाग के कार्य अंचल सासाराम-कैमूर में 1.25 करोड के टेंडर प्रक्रिया में भारी अनियमितता का ठेकेदार ने आरोप लगाया है. ठेकेदार की माने तो नियम को ताक पर रख कर बिना वजह टेंडर प्रक्रिया से कई लोगो को बाहर कर दिया गया और जिन लोगों ने 10 फीसदी कमीशन दिया उसी को टेंडर प्रक्रिया दिया गया.

बता दें कि इसको लेकर ठेकेदार परमात्मा तिवारी ने बिहार सीएम, सासाराम-डीएम, सचिव-ग्रामीण कार्य विभाग पटना, अभियंता प्रमुख ग्रामीण कार्य विभाग पटना, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग भभूआ को आवेदन देकर मामले की जांच कर दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है.

गौरतलब है कि यह पहली बार नही है जब ग्रामीण कार्य विभाग में टेंडर को लेकर अनियमितता बरती गई हो. वहीं इस संबंध में जब अधीक्षण अभियंता सासाराम और कार्यपालक अभियंता भभुआ से बात करने कि कोशिश की गई तो कभी वीसी और तो कभी सासाराम तो कभी क्षेत्र में जाने की बात बता कर कुछ भी बोलने से बचते रहे. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.