कैमूर : कांग्रेस ने मनायी भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री जगजीवन राम का 35वीं पुण्यतिथि

कैमूर के भभुआ शहीद भवन कांग्रेस कार्यालय में भारत के उप पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय जगजीवन राम का 35वीं पुण्यतिथि मनाई गई. इस कार्यक्रम में जिले भर के सभी कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे. सभी कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय जगजीवन राम के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी.

वहीं कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र पाल ने बताया कि सासाराम लोकसभा के सांसद रह चुके हैं, जहां उनके किए गए कार्यकाल में आज उनकी पुण्यतिथि में याद किया जा रहा है. वे गरीब गुरुवा के लिए हमेशा तत्पर रहे थे और देश के प्रति हमेशा समर्पित रहते थे. उनके द्वारा किए गए कार्यों का कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा जन जन तक पहुंचाने का संकल्प किया गया है. और इस कार्यक्रम को आगे भी बढ़ाया जाएगा जो देश में जलन समस्याएं हो रही हैं उसके लिए कांग्रेसी एकजुट होकर समस्याओं को दूर करने के लिए काम करेंगे.
वहीं पुण्यतिथि के दौरान सभी कांग्रेसी जनों के बीच में महंगाई के विरोध में बिहार कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार सात दिवसीय प्रखंड कमेटी से लेकर जिला स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जो देश में बढ़ रहे डीजल पेट्रोल एवं खाद सामग्री के विरोध में 7 जुलाई से लेकर 10 जुलाई तक प्रखंड स्तर पर कार्यक्रम किया जाएगा. वहीं 13 और 14 को जिला स्तरीय पर पदयात्रा और साइकिल यात्रा निकाली जाएगी. देश में महंगाई के विरोध में यह कार्यक्रम किया जाएगा. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.