कैमूर : अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान दुकानदारों और नप कर्मियों के बीच झड़प

कैमूर से बड़ी खबर है, जहाँ अतिक्रमण हटाने गई भभुआ नगर परिषद के कार्यापालक पदाधिकारी पर जानलेवा हमला हुआ है. बताया जाता है कि घायल ठेला दुकानदारों ने ये हामला किया है. कार्यपालक पदाधिकारी का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. मामला भभुआ सब्जी मंडी का है.
बता दें कि एक माह पहले सड़क से सब्जी मंडी को शिप्ट किया गया था. उसके बाद भी ठेला और दुकानदारों द्वारा सड़क को अतिक्रमण कर सब्जी बेच जा रहा था. जिसको लेकर मंगलवार को नगर परिषद के कर्मचारी ठेला हटाने गए थे, जिनपर सब्जी दुकानदारों ने हमला कर दिया.
मिली जानकारी के अनुसार, ठेला दुकानदारों द्वारा किये गए पत्थरबाजी से कई पुलिस जवानो को चोट आई. वहीं इस हमले में नगर परिषद के कार्यापालक पदाधिकारी भी घायल हो गए. जिस पर जिला प्रशासन भड़क गया और सब्जी मंडी वाली सड़क पर अतिक्रमण हटाया गया. दुकान, शेड और नालों को भी उखाड़ा गया. भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई. फिलवक्त, भभुआ डीएसपी और एसडीएम खुद कमान संभाले हुए है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.