कैमूर : मवेशी लोड पिकअप ने महिला को रौंदा, गुस्साए ग्रामीणों ने यूपी-बिहार सीमा पर किया सड़क जाम
कैमूर में मंगलवार को यूपी-बिहार सीमा अंतर्गत यूपी के ककरैथ गांव की एक महिला को तेज रफ्तार मवेशी लोड पिकअप ने रौंद दिया. जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. वहीं इस घटना से गुस्साए परिजनों व ग्रामीणों ने सड़क को बैरिकेडिंग कर जाम कर दिया.
वहीं घटना के बाद घायल महिला को आनन-फानन में वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया, जहां महिला की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. इधर घटना सुनने के बाद मौके पर पहुंचे सपा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने बीच सड़क पर खड़ा होकर धरना प्रदर्शन करने लगे एवं मौके पर वरीय ऑफिसर की मांग करने लगे. ग्रामीणों ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि ककरैत गांव के पास जो बैरियर बना है उसको प्रशासन अभिलंब हटा दें एवं यहां से डेढ़ किलोमीटर के बाद बैरियर बनाए. ग्रामीणों ने यह भी बताया कि इस जगह पर एक बार नहीं बल्कि चार चार बार घटना घट गया है.
इस घटना में घायल महिला ककरैत गांव के रहने वाले मोती मल्लाह की पुत्री इन्नरवासा देवी उम्र 30 वर्ष की बताई जा रही है जो अपने मायके ककरैत गांव में अपने माता-पिता के यहां आई हुई थी.
घटना के संबंध में महिला के चाचा ने बताया कि सुबह में मवेशी लोड तेज रफ्तार पिकअप जा रही थी जो मेरे घर के ही महिला के शरीर को रौंदते हुए भाग निकली. पीछे से यूपी पुलिस पीछा कर रही थी. वहीं महिला की स्थिति गंभीर बताई जा रही है, जिसको इलाज के लिए वाराणसी भेजा गया है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.