कैमूर : लाखों के धोखाधड़ी मामले में महिला सहित चार लोगों पर भभुआ थाना में केस हुआ दर्ज
कैमूर में भभुआ सदर थाना में लोन देने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी किये जाने के मामले में एक महिला उसके पति सहित चार लोगों थाने में एफआईआर दर्ज कराया गया है. इस मामले में सिवों गांव निवासी कामेश्वर प्रसाद के बेटे धनंजय कुमार ने केशरी बाजार इंद्रपुरी रोड नम्बर 11 पटना स्थित रिलायर सर्विस प्राइवेट लिमिटेड को संचालित करनेवाली और केशरी नगर पटना की रहनेवाली महिला सुलेखा सिंह उसके पति प्रमोद कुमार सिंह, बेटे आदित्य व आयुष कुमार पर फाइनेंस व लोन देने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है.
आवेदन में पीड़ित ने बताया है कि उक्त आरोपियों से उसकी पहचान बेतरी निवासी रमेश कुमार ने कराया था. उनके द्वारा बताया गया कि रिलायर सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से वे लोग प्रतिव्यक्ति से प्रोसेसिंग शुल्क लेकर फाइनेंस करने का काम करते है. उनके प्रोत्साहित करने पर वह और उसका दोस्त संतोष कुमार राम पैसा इकट्ठा करने का काम करने लगे. इस दौरान उनलोगों ने लगभग आठ लाख रुपया इकट्ठा कर आरोपियों के खाते में ट्रांसफर किया. आठ लाख जमा करने के बाद भी उनके द्वारा कहा गया कि इतने से काम नही चलेगा इसलिये वह भी 4.5 लाख का व्यक्तिगत लोन ले ले.उनके कहने पर उसने पैसे भेज दिए. लेकिन जब फाइनेंस के शर्तों के अनुसार उसका पालन नही किया गया और ना ही प्रोसेसिंग शुल्क ही लौटाया गया तो उनके द्वारा आरोपियों से संपर्क किया गया. लेकिन आरोपी केवल दो लाख चौरासी हजार ब्याज शुल्क देकर बाकी पैसे लौटाने में आनाकानी करने लगे. इस बीच उनलोगों के द्वारा कई बार रुपये लौटाने का आग्रह किया गया लेकिन पैसे लौटाने की जगह आरोपी जान से मारने की धमकी देने लगे.
पीड़ित ने इस मामले में पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. इस मामले पर जानकारी देते हुए भभुआ थानाध्यक्ष रामानन्द मण्डल ने मामले में केस दर्ज करते हुए अग्रेतर कार्रवाई शुरू कर दी है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.