Abhi Bharat

कैमूर : सीबीएसई बोर्ड की सेंटप परीक्षा देने जा रहे परीक्षार्थियों से भरी गाड़ी पलटी, दो घायल

कैमूर से बड़ी खबर है, जहां सीबीएसई बोर्ड की सेंटप परीक्षा देने जा रहे परीक्षार्थियों से भरी एक फोर व्हीलर गाड़ी डायवर्सन पार करने के दौरान अनियंत्रित होकर चाट में पलट गयी. जिसमें दो परीक्षार्थी गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसमें से एक को बनारस रेफर किया गया. घटना सोनहन के कर्मा गांव के पास की है.

बताया जाता है कि कुदरा थाना क्षेत्र के पुसौली स्थित फकरा बाद से फोर व्हीलर से गांव के ही चार बच्चे सीबीएसई बोर्ड की सेंटप परीक्षा देने के लिये चांद जा रहे थे. तभी रास्ते मे सोनहन थाना क्षेत्र के कर्मा गांव के पास गाड़ी डायवर्सन पार करने के दौरान अनियंत्रित होकर चाट में पलट गयी. जिसके बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से पलटी हुयी कार से सभी को बाहर निकाला गया. जिसमें से दो परीक्षार्थी गंभीर रूप से घायल हो गए थे. ग्रामीण घायल परीक्षार्थियों को इलाज के लिए कुदरा ले गए. वहीं कुदरा पीएचसी में प्राथमिक उपचार करने के बाद चिकित्सक ने सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.

वहीं घायल कुदरा थाना क्षेत्र के फकराबाद गांव निवासी बुचुन चौधरी के पुत्र अंकित कुमार उम्र 14 वर्ष बताया गया. जबकि दूसरा गांव ही के महेंद्र सेठ के पुत्र राहुल कुमार उम्र 16 वर्ष है. वहीं सदर अस्पताल में चिकित्सक द्वारा इलाज करने के बाद अंकित कुमार की गंभीर स्थिति देखते हुए वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया है. जबकि राहुल कुमार का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.