कैमूर : विवाह में सिंदूरदान के समय दूल्हे का हिल गया हाथ तो लड़की ने दूल्हे को पागल बता शादी करने से किया इंकार, बैरंग लौटी बारात

कैमूर/भभुआ || जिले से बड़ी खबर है, जहां एक विवाह समारोह में दूल्हे के साथ बड़ाकांड हो गया, जिसके बाद बारात को बैरंग वापस लौटना पड़ा. दरअसल, विवाह की रस्मों के दौरान सिंदूरदान के समय दुल्हन की मांग में सिंदूर लगाते समय दूल्हे का हाथ थोड़ा हिल गया, जे सांस दुल्हन नाराज हो गई और उसने दूल्हे को पागल करार देते हुए शिवकरण से इनकार कर दिया.

मामला कैमूर जिले के भभुआ थाना क्षेत्र के कटरा गांव का है, जहां रविवार की रात चेनारी थाना क्षेत्र के बगाढ़ी गांव के शिवबच्चन बिंद का पुत्र हीरा कुमार बारात लेकर शादी करने आया हुआ था. द्वार पूजा की रस्मे पूरी कर ली गई, बरनेत चढ़ा दिया गया, लेकिन जब सिंदूरदान की बारी आई तो लड़के का सिंदूर करने के समय हाथ हिल गया तो लड़की और उसके परिजनों ने शादी करने से इनकार कर दिया. लड़की ने कहा कि दूल्हा पागल है, मैं इससे शादी नहीं कर सकती. जिसके बाद दूल्हे के बहनोई ने डायल 112 को फोन कर मदद की गुहार लगाई. सूचना मिलने पर डायल 112 की पुलिस घटना स्थल पहुंच कर दोनों पक्षों को भभुआ थाना जाने का सलाह दिया. जिसके बाद दोनों पक्ष थाना पहुंचे, काफी देर तक मान मनौवल और समझौता होता रहा, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. अंत में दूल्हे को बिना दुल्हन के बैरंग वापस लौटना पड़ा.
वहीं दूल्हे के बहनोई ने बताया कि सिंदूरदान के समय हाथ हिलने पर लड़की ने लड़के को पागल बताते हुए शादी करने से इनकार कर दिया. जिसके बाद लड़की पक्ष के लोग पैसा की मांग करने लगे, फिर पुलिस आई और थाना पर जानेबको कहा, हमलोग थाना भी गए लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. वहीं दूल्हे के पिता ने बताया कि एक लाख रुपए में शादी तय हुई थी. हमको 90 हजार रुपए नगद मिला था, जिसमें 30 हजार रुपए का गहना खरीदे, 20 हजार रुपए की साड़ी और कपड़े, 10 हजार रुपए का डीजे और बाकी पैसे का छोटे वाहन से बारात लेकर आए हैं, जिसमें सारा पैसा खर्च हो गया. हम शादी करने को तैयार हैं, लेकिन वे लोग शादी नहीं कर पैसा मांग रहे हैं जबकि मेरे पास एक पैसा भी नहीं है तो वापस क्या करूं? (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.