कैमूर : इंजीनियरिंग की परीक्षा देने जा रहे बाइक सवार दो छात्रों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्टर, एक की मौत दूसरा बनारस रेफर

कैमूर/भभुआ || बुधवार को इंजीनियरिंग फर्स्ट सेमेस्टर का परीक्षा देने जा रहे बाइक सवार दो छात्रों को भभुआ भगवानपुर सड़क पर पलका गांव के मोड़ के समीप किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया, जिससे दोनों छात्र गंभीर रूप से घायल हो गये. जिन्हें इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के क्रम में एक छात्र ने दम तोड़ दिया वहीं दूसरे छात्र की हालत गंभीर होने पर उसे बेहतर इलाज के लिये सदर अस्पताल से हायर सेंटर रेफर किया गया.
मृतक इंजीनियरिंग छात्र मोहनिया थानाक्षेत्र के दादर गांव निवासी जितेंद्र कुमार सिंह का 20 वर्षीय प्रिंस कुमार बताया जाता है. जबकि गंभीर रूप से घायल हुआ छात्र सोनहन थानाक्षेत्र के पियां गांव निवासी मार्कंडेय सिंह का पुत्र रितेश कुमार है. हादसे के सम्बंध में पता चला है कि मृत छात्र रोहतास जिले में स्थित शेरशाह इंजीनियरिंग कॉलेज खरारी, सासाराम में प्रथम वर्षीय छात्र था, जो फर्स्ट सेमेस्टर का परीक्षा देने के लिये बाइक से अपने दोस्त रितेश के साथ भगवानपुर स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज जा रहा था.
दोनों के फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा अपराह्न दो बजे से थी. परीक्षा देने इंजीनियरिंग कॉलेज जाने के दौरान ही भभुआ-भगवानपुर सड़क स्थित पलका के समीप किसी अज्ञात वाहन ने उनके बाइक में जोरदार टक्टर मार दिया, जहां से बाइक सवार दोनों छात्र गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़े. थोड़ी देर बाद जब इंजीनियरिंग कॉलेज भगवानपुर से थर्ड सेमेस्टर का परीक्षा देकर कुछ छात्र लौट रहे थे तो उनकी नजर घायल और खून से लथपथ गिरे पड़े दोनों छात्रों पर गयी तो छात्रों ने दोनों को ऑटो में लादकर इलाज के लिये सदर अस्पताल लेकर आये, जहां इलाज के क्रम में गंभीर रूप से जख्मी प्रिंस की मौत हो गयी. वहीं गंभीर रूप से जख्मी रितेश कुमार को सदर अस्पताल से बेहतर इलाज के लिये हायर सेंटर रेफर किया गया. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).