Abhi Bharat

कैमूर : अलग-अलग सड़क हादसों में मजदूर सहित दो की मौत, एक के घर का बुझ गया चिराग

कैमूर/भभुआ || जिले के अलग-अलग जगहों पर शुक्रवार को सड़क हादसे में एक मजदूर सहित दो लोगों की मौत हो गई. जिसमें पहला मामला चैनपुर थाना क्षेत्र के जागरियां गांव के पास सुबह छः बजे की है, जहां एक बाइक सवार की मौत अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हो गई. वहीं दूसरा मामला मोहनिया थाना क्षेत्र के जयपुर गांव के पास की है, जहां अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई.

पहली घटना के मृतक की पहचान रोहतास जिला के कोचस थाना क्षेत्र के छलका सिमरिया गांव निवासी पप्पू चौरसिया के पुत्र गोली चौरसिया के रूप में हुई. बताया जाता है कि युवक कल अपने गांव से चैनपुर थाना के मैरा टोला गांव अपने रिश्तेदार के यहां तिलक समारोह में आया था, जहां से तिलक समारोह खत्म होने पर आज सुबह अपने गांव बाइक से लौटे रहा था, इसी दौरान जगरिया गांव के पास अज्ञात वाहन के चपेट उसकी बाइक आ गया जहां वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद आस पास के लोगों ने उसे इलाज के लिए लिए भभुआ सदर अस्पताल लाए जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया, वहीं सूचना पर सदर अस्पताल पहुंचे मृतक के परिजनों ने बताया कि गोलू अपने माता पिता का एक हीं पुत्र था, दो बहने हैं जिनकी शादी हो चुकी है, वहीं इस हादसे से मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

वहीं दूसरी घटना के मृतक की पहचान भभुआ थाना क्षेत्र के गोराईपुर गांव निवासी स्वर्गीय कैलाश बिंद के 34 वर्षीय पुत्र शिवभजन बिंद के रूप में हुई. सदर अस्पताल पहुंचे मृतक के परिजनों ने बताया कि वह मोहनिया के डीडीखिली गांव में मजदूरी करने गया था, जहां से पैदल लौटते समय गोराईपुर गांव के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply