कैमूर : खजुरा बाजार गोलीकांड मामले में पटना के टॉप 10 में शामिल एक अपराधी समेत दो गिरफ्तार, खोखा एवं कारतूस बरामद

कैमूर/भभुआ || जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के खजुरा बाजार में हुए गोली कांड के मामले में पुलिस ने पटना के टॉप 10 में शामिल एक अपराधी समेत एक अन्य को गिरफ्तार किया है. वहीं अपराधियों के पास से सात खोखा एवं दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. हालांकि दो अपराधी फरार हो गए, जिनकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी में जुटी है. गिरफ्तार अपराधियों पर लूट, डकैती व हत्या जैसे मामले कई थानों में दर्ज है.
शनिवार को कैमूर एसपी हरिमोहन ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए बताया कि बीते 9 मई को दुर्गावती थाना क्षेत्र के खजुरा बाजार में बाइक सवार दो युवकों पर एक बलेनो कार से उतरे अपराधियों द्वारा ताबड़तोड़ गोली से फायरिंग किया गया था, जिसमें मोटरसाइकिल सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे. दोनों घायल युवकों को इलाज के लिए चंदौली ले जाया गया, जहां एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है. मृतक उत्तर प्रदेश के चंदौली जिला के भतीजा गांव निवासी गोविंद पासवान का बेटा तारकेश्वर पासवान बताया जाता है, जबकि घायल उसी जिला के झांसी गांव निवासी सुदर्शन पासवान का बेटा कृष्णा पासवान बताया जाता है. दोनों आपस में ममेरे भाई थे.
घटना के बाद पुलिस को सूचना मिली कि घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी दुर्गावती की ओर भाग रहे हैं, जिसके बाद पुलिस द्वारा उनका पीछा किया जाने लगा. इसी दौरान रामगढ़ थाना क्षेत्र के दसौती मोड़ के पास पुलिस की घेराबंदी देख सभी अपराधी गाड़ी से उतरकर भागने लगे, जिसके बाद दो अपराधियों को पुलिस द्वारा खदेड़ कर दबोच लिया गया. बाकी अपराधी भागने में सफल रहे जिनकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापामारी कर रही है. गिरफ्तार अपराधियों में पटना के फुलवारी थाना क्षेत्र के यीशु पूर्व मुड़िया टोला निवासी मोहम्मद कल्लू का पुत्र मोहम्मद नेहाल बताया जाता है, जबकि दूसरा भोजपुर जिला के आरा थाना क्षेत्र के इब्राहिम नगर निवासी विक्रमा साव का पुत्र संतोष कुमार बताया जाता है, जिसमें मोहम्मद नेहाल पटना जिले का टॉप 10 वांटेड अपराधी की लिस्ट में शामिल है. इसके विरुद्ध में पूर्व में भी हत्या लूट डकैती जैसे अन्य कांड दर्ज है. वहीं संतोष कुमार आरा में हुई लूट की घटना में शामिल अपराधकर्मी है. दोनों के पास से 7 खोखा और 2 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. फिलहाल, पुलिस कार्रवाई करते हुए दोनों न्यायिक हिरासत में भेज रही है, वहीं फरार अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापामारी कर रही है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).