कैमूर : डायल 112 पुलिस द्वारा युवक की बेरहमी से पिटाई का वीडियो तेजी से हो रहा वायरल, एसपी ने किया पिटाई कर रहे दारोगा को सस्पेंड

कैमूर/भभुआ || जिले में पुलिस की बर्बरता का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें कुछ पुलिस कर्मियों द्वारा एक युवक की बेरहमी से पिटाई की जा रही है.
बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो मोहनिया बॉर्डर के पास की है, जहां मोहनिया थाना के डायल 112 पुलिस द्वारा एक व्यक्ति की बेरहमी से पिटाई की गई. किसी ने उसका वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर दिया जो कि जिला में चर्चा का विषय बना हुआ है. यह वीडियो मोहनिया चेक पोस्ट की बताई जा रही है, हालांकि यह वीडियो कब का है इसकी पुष्टि अभी भारत नहीं कर रहा है. वहीं इस मामले में पिटाई कर रहे एसआई प्रभात कुमार को एसपी द्वारा सस्पेंड कर दिया गया है.
मामले में कैमूर एसपी हरिमोहन शुक्ला से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन वे जिलाधिकारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. जिसके बाद मोहनिया एसडीपीओ प्रदीप कुमार से फोन पर बात की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि इस वीडियो में युवक को लाठी से पीट रहा पुलिस कर्मी मोहनिया थाना डायल 112 पुलिस का एसआई प्रभात कुमार है, जिसपर वीडियो में युवक के साथ मारपीट करने के मामले में उसे निलंबित कर दिया गया है. युवक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है और न ही पीटने का कारण सामने आया है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).