कैमूर : चालक और खलासी को चाकू मारकर ट्रक लेकर भाग रहे थे लुटेरे, पुलिस की तत्परता से बरामद हुआ ट्रक और उसपर लदा 50 लाख का गुड

कैमूर/भभुआ || जिले से बड़ी खबर है, जहां पुलिस की तत्परता से अपराधियों के मंसूबे पर पानी फिर गया और 50 लाख के गुड से लड़ा हुआ ट्रक सकुशल बरामद हो गया.
दरअसल, अपराधी ने गुड से लदे एक ट्रक के चालक और खलासी को चाकू मारकर ट्रक लेकर भाग रहे थे, जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने पीछा करते हुए ट्रक को बरामद कर लिया. हालांकि ट्रक लेकर भाग रहे अपराधी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहें. बता दें कि मंगलवार की रात करीब 11:00 से 12:00 बजे के बीच श्रीस्टार ट्रांसपोर्ट कंपनी से संबंधित दो ट्रक दिल्ली से भभुआ माल डिलीवरी करने आए थे. भभुआ कैमूर स्तंभ के पास अंजनी पेट्रोल पंप के समीप एक गोदाम में माल की डिलीवरी करने हेतु ट्रकों को रोका गया था, जिसका माल सुबह में खाली करना था. इसलिए चालक और खलासी सभी लोग ट्रक को अंदर से बंद करके ट्रक में सो गए थे. इसी क्रम में ट्रक रजिस्ट्रेशन संख्या UP 21 CT 5318 के सामने दो मोटरसाइकिल से चार अज्ञात व्यक्ति ट्रक के आगे मोटरसाइकिल लगाकर ट्रक के दोनों साइड के गेट को तोड़कर अंदर घुसने का प्रयास करने लगे, ट्रक के चालक एवं सहचालक के द्वारा इसका विरोध करने पर उक्त अपराधियों ने उनपर चाकू से हमला कर दिया गया. जिसमें एक सहचालक घायल हो गया उसके उपरांत चालक एवं सहचालक दोनों गाड़ी से कूद कर भाग गए. इसके बाद अपराधकर्मी ट्रक लेकर भाग गए. इसी क्रम में पुलिस को सूचना मिलते ही घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश में अनुमंडल पुलिस अधिकारी के नेतृत्व में तत्काल विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें डीआईयू के टीम एवं थाना के पदाधिकारियों को शामिल करते हुए कुल पांच टीम का गठन किया गया. साथ ही कैमूर जिला का सभी थानों को अलर्ट करते हुए सभी सीमाओं को सील कर दिया गया. वहीं ट्रक के टायर के निशान का पीछा करते हुए अतुल वाटिका के पास पुलिया से कोरी नहर पथ की ओर मुड़ने पर ट्रक का पीछा किया जाने लगा. जिसमें भभुआ मोहनिया पथ के पास ट्रक दिखाई दिया. वहीं पुलिस की घेराबंदी एवं दबिश देखने के बाद सभी अपराधकर्मी बबुरा पेट्रोल पंप के पास ट्रक को लावारिस हालत में छोड़ कर भाग गए.

वहीं भभुआ एसडीपीओ शिव शंकर कुमार ने बताया कि ट्रक चालक मो फैसल पे आजाद, यूसुफपुर जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश का निवासी हैं, एवं सह चालक मो इमरान, जिला संभल उतर प्रदेश इस घटना में घायल हो गए, जिन्हें पीठ एवं बाई हाथ में चाकू से घायल होने का निशान है. वहीं पुलिस पूर्ण रूप से खतरे से बाहर हैं. पुलिस की तलाशी में उस ट्रक पर गुड लोडेड था, जिसकी कीमत मार्केट में 50 लाख बताई रही है, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).