Abhi Bharat

कैमूर : बढ़ते तापमान का दिखा कहर, चलती कार में लगी आग, धूं-धूं कर कार जलकर हुई खाक

कैमूर/भभुआ || जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के मरहियां बाजार के समीप नेशनल हाईवे 2 पर चलती हुई कार में अचानक आग लग गई. जहां धूं-धूं कर कर प्रचंड रूप से जलने लगी. वहीं नजारा देख अफरा तफरी मच गई. हालांकि गनीमत यह रहा कि समय रहते कार में बैठे सभी लोग उतर गए, जिस कारण सुरक्षित बच गए. वहीं कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई. इस हादसे के बाद मौके पर एनएचआई व अग्निशमन विभाग की टीम ने पहुंच आग पर काबू पाया.

कार में सवार सभी लोग कैमूर जिला चैनपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं जो चंदौली से दुर्गावती की तरफ कार से आ रहे थे. तभी मरहिया बाजार के पास चलती कार में अचानक आग लग गई. जहां लोगों में अफरा तफरी मच गई. बता दें कि कैमूर जिला इस समय पुरी तरह से हिट वेब की चपेट में है. पारा 45 डिग्री तक चल गया है, जिसके कारण सभी जीव जंतु अस्त व्यस्त रह रहे हैं. वैसे में अब गाड़ियों में भी आग लगना शुरू हो गया है.

वहीं कार सवार चैनपुर निवासी जफरुल्लाह खान और इमरान खान ने बताया कि हम लोग चंदौली से आ रहे थे जो की दुर्गावती होते हुए चैनपुर अपने घर के लिए जा रहे थे. तभी अचानक मरहिया बाजार के पास चलती कार में अचानक आग लग गई, इसके बाद बाहर देख रहे लोगों ने शोर गुल किया तो हम लोग समय रहते गाड़ी से नीचे उतर गए और दूर जा खड़ा हो गए, जहां आंख के सामने कार को जलता देख हमारे रोंगटे खड़े हो गए. इसके बाद थाना को और फायर ब्रिगेड टीम को सूचना दी गई. मौके पर पहुंचे दमकल ने आज को बुझाया, लेकिन तब तक कार जलकर खाक हो गई थी. वहीं अग्निशमन विभाग के कर्मी अभिनंदन पासवान ने बताया कि विभाग को सूचना मिली थी कि मरहीया बाजार के पास एक कार में आग लग गई है, जहां सूचना पर पहुंच कर अग्निशमन विभाग द्वारा आग को बुझा दिया गया. लेकिन, कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई. वहीं कार में सवार सभी पांच लोग ससमय कार से बाहर निकालने के कारण सुरक्षित बच गए हैं. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply