Abhi Bharat

कैमूर : मुख्यमंत्री ने अधौरा पहाड़ी पर शुद्ध पेयजल के लिए 293 करोड़ रुपए की दी मंजूरी, पहाड़ी इलाके में पानी की समस्या होगी दूर

कैमूर/भभुआ || जिले से बड़ी खबर है जहां अधौरा पहाड़ी इलाके के लोगों को पानी की समस्या से निदान दिलाने के लिए बिहार सरकार ने बड़ी पहल की है. पहले पहाड़ी इलाके के लोग पानी के लिए कई किलोमीटर भटकते थे, लेकिन फिर भी पानी नहीं मिलता था. इस समस्या को देखते हुए अब बिहार सरकार ने शुद्ध पेयजल के लिए 293 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है, जिससे अधौरा प्रखंड के सात पंचायत के 41 वार्ड के लोगों को सीधा फायदा होगा.

इस योजना से सोननदी के किनारे नौ बोरिंग किया जायेगा, जिसमे छः बोरिंग से सप्लाई होगा और तीन स्टैंड बाय मोड में रहेगा. सड़की गांव से 300 मीटर की दूरी पर सोन नदी के पास मास्टर ग्राउंड स्टोरेज रिजर्व वायर बना कर तीन हजार 140 लीटर पानी को स्टोर किया जायेगा. जिससे अधौरा प्रखंड के अधौरा, आथन, बड़वान कला, चैनपुरा, डुमरांवा, सड़की, सरोदाग पंचायत के लोगों को शुद्ध पानी मिलेगा.

बता दें कि कैमूर पहाड़ी पर 108 गांव है जो दो प्रखंड में बंटा हुआ है. अधौरा प्रखंड के 11 पंचायत और चैनपुर के दो पंचायत कैमूर पहाड़ी पर स्थित है. बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कैमूर में प्रगति यात्रा के दौरान घोषण हुई थी कि कैमूर पहाड़ी के लोगो को शुद्ध पेयजल योजना की व्यवस्था कराई जाएगी. गौरतलब है कि कैमूर पहाड़ी पर भू-गर्भ जलस्तर काफी नीचे है. जिसके कारण पानी की समस्या रहती है. मार्च से जून तक पानी की समस्या रहती है. पानी के लिए सुबह से कई किलोमीटर तक लोग भटकते हैं, तब जाकर कहीं लोगों की प्यास बुझती है. अब पानी की समस्या का निदान देख कैमूर पहाड़ी के लोगों में खुशी है. वहीं पीएचईडी विभाग के कार्यपालक अभियंता रवि प्रकाश ने बताया कि कैमूर पहाड़ी पर शुद्ध पेयजल आपूर्ति योजना का कैबिनेट से मंजूरी मिल चुकी है. 293 करोड़ की लागत से अधौरा प्रखंड के सात पंचायत में शुद्ध पेयजल पाइप द्वारा सप्लाई की जायेगी. सोन नदी से पानी लिफ्ट कर सप्लाई होगा. सोन नदी में नौ बोरिंग किया जायेगा. जिसमें छः बोरिंग से पानी सप्लाई होगा. जबकि तीन बोरिंग स्टैंड बाई में रहेगा. दो साल में कार्य पूरा किया जायेगा और सात साल तक एजेंसी का मेंटेनेंस होगा,जल्द कार्य का टेंडर किया जाना है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply