Abhi Bharat

कैमूर : 7 मई से लापता किशोरी का पोखरे में तैरता मिला शव, मामले की जांच में जुटी पुलिस

कैमूर/भभुआ || जिले से बड़ी खबर है, जहां पिछले 7 मई की संध्या से गायब एक 15 वर्षीय किशोरी का शव शुक्रवार की सुबह भभुआ थाना क्षेत्र के अखलासपुर उत्तर पोखरा में मिलने से सनसनी फैल गयी. पोखरे से बरामद हुआ 15 वर्षीय किशोरी का शव अखलासपुर गांव निवासी इम्तेयाज अली की बेटी रिजवाना खातून का बताया जाता है. जिसे पुलिस कब्जे में लेकर पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया.

मृतका की फाइल फोटो

सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान मौजूद रहे पिता इम्तेयाज अली ने बताया कि उसकी बेटी 7 मई को संध्या सात बजे शौच के लिये घर से निकली थी. लेकिन फिर उसके बाद घर नही लौटी. इस बीच उनलोगों ने रात भर काफी खोजबीन की लेकिन लापता हुई उसकी बेटी का कोई पता नही चला. उसके बाद पिता द्वारा 8 मई को बेटी के लापता होने का आवेदन भभुआ थाने में देने गया तो पुलिस ने एक दो दिन देख लेने की बात कहते हुए लौटा दिया.

वहीं आज शुक्रवार सुबह जब वह घर से कुछ दूरी पर स्थित उत्तर पोखरे पर कूड़ा फेंकने गया तो उसने बेटी के शव को पोखरे के किनारे में तैरता देखा. इसके बाद उसके शोर मचाने पर गांव के लोग जुट गये और हादसे की जानकारी पुलिस को दी गयी. सूचना पर पहुची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को पोखरे से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिये भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया. पता चला है कि किशोरी दो भाई व दो बहनों में सबसे बड़ी थी, वहीं इस घटना में परिजन काफी आहत हैं. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply