Abhi Bharat

कैमूर : पांच सौ रुपए के लिए सब इंस्पेक्टर ने ट्रैक्टर चालक को मारा डंडा, विरोध में लोगों ने मोहनिया चांदनी चौक को घेरा

कैमूर/भभुआ || कैमूर में गुरुवार को मोहनिया के चांदनी चौक पर उस समय भीड़ लग गई जब एक ट्रैक्टर चालक को पुलिस कर्मी डंडे से मार दिया. जिसके बाद वहां स्थानीय लोग ट्रैक्टर चालक के पक्ष में आ गए और चौक का घेराव करते हुए रोड जाम कर डाला.

आरोपी सब इंस्पेक्टर

बताया जाता है कि एक ट्रैक्टर चालक अपनी ट्रैक्टर लेकर भभुआ की ओर जा रहा था तभी ड्यूटी में तैनात सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार ट्रैक्टर चालक के साथ मारपीट करने लगा, जिसको देख वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और लोगों की भीड़ से चांदनी चौक पर भीषण जाम लग गई. जिसके बाद गाड़िया रेंग-रेंग कर चल रही थी, वहीं काफी समझाने पर लोगों की भीड़ वहां से हटी. वहीं पीड़ित ट्रैक्टर चालक ने बताया कि हमें सिपाही ने कहा कि आप साइड से ट्रैक्टर लेकर निकल जाइए तभी सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार आए और हमसे पांच सौ रुपए मांगते लगे और हमने उन्हें रुपए देने से मना कर दिया तो उन्होंने मुझे डंडे से मारा और मेरा चालान भी काट दिया, मैं मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग करता हूं.

इस पूरे मामले पर सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि जनता कुछ भी आरोप लगा सकती है. हालांकि संतोष कुमार का विवादों से पुराना नाता रहा है. आए दिन वह विवादों से घिरे रहते हैं. अब देखने वाली बात यह है कि जिला मुख्यालय ऐसे पुलिस कर्मियों पर क्या एक्शन लेती है? (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply