Abhi Bharat

कैमूर : नक्सल प्रभावित क्षेत्र में मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, भारी संख्या में सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स की रहेगी तैनाती, डीएम एसपी ने की जिलावासियों से निडर होकर मतदान करने की अपील

कैमूर/भभुआ || सासाराम संसदीय क्षेत्र के कैमूर जिला अंतर्गत 1 जून को होने वाला मतदान को लेकर पहाड़ से लेकर मैदान तक कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान होगा. जिले में कुल 2036 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. वहीं भवनों की संख्या 1476 तथा 4 दिव्यांग मतदान केंद्र बनाई गए है तो वहीं एक पिंक मतदान केंद्र और चार आदर्श मतदान केंद्र के साथ साथ एक युवा मतदान केंद्र एक बनाया गया है. कैमूर जिला के नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के नाते पिछले कई चुनाव में कई बूथ को शिफ्टिंग किया जाता था, पर इस बार किसी मतदान केंद्र को किसी मतदान केंद्र में शिफ्ट नहीं होगा, बल्कि उसी मतदान केंद्र पर मतदाता वोट डालेंगे.

बता दें कि 1 जून को होने वाले मतदान को लेकर आज से प्रचार प्रसार बंद हो गया है. वहीं डीएम सावन कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि किसी राजनीतिक दल द्वारा प्रचार प्रसार या लाउडस्पीकर किसी प्रकार का प्रचार किया गया तो उसपर कार्रवाई की जायेगी. किसी पार्टी के बाहरी नेता सासाराम संसदीय क्षेत्र में अगर दिखाई दिए तो उन पर भी करवाई किया जाएगा, बूथ से 100 मीटर के अन्दर मोबाइल ले जाना वर्जित है. किसी भी राजनीतिक दल द्वारा चुनाव चिह्न, बैनर, पोस्टर लगाने पर भी कार्रवाई होगी. मतदान केंद्र से 200 मीटर के बाहर ही किसी पार्टी के दल द्वारा अपना कार्यालय बना सकते हैं. लेकिन, उसके अंदर प्रचार सामग्री मिलने पर करवाई की जायेगी.

डीएम ने बताया कि वहीं सभी बूथों पर भीषण गर्मी को देखते हुए पानी की व्यवस्था किया गया है, साथ ही मेडिकल टीम की भी व्यवस्था की गई है, ताकि मतदान करने वाले मतदाता की यदि तबीयत बिगड़ी तो तत्काल उनका इलाज किया जाएगा. साथ ही बूथों पर दो कैमरा रिजर्व रखा गया है. वहीं डीएम ने जिला वासियों से अपील किया कि आप लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेकर अपने वोट का अधिकार का प्रयोग करें. आप मतदान जरूर करें.

वहीं सुरक्षा के बात किया जाए तो कैमूर एसपी ललित मोहन शर्मा ने बताया कि जिले में भारी संख्या में सेंट्रल पारा मिलिट्री फोर्स बल कि तैनाती रहेगी हर बूथ पर पुलिस बल की बनाती होगी. कैमूर पहाड़ी नक्सल प्रभावित क्षेत्र में आता है जिसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है. वहीं अधौरा पहाड़ी के जंगल में 26 भूत जो नक्सल प्रभावित क्षेत्र में आता है उस पर भारी संख्या में पुलिस बल के तैनाती रहेगी. किसी बूथ पर उपद्रव फैलाने वाले लोगों पर तत्काल कार्रवाई की जायेगी. पहाड़ पर नेटवर्क नहीं होने के कारण सेटेलाइट फोन का इस्तेमाल किया जाएगा. बुथो पर किसी प्रकार के सूचना देने के लिए कंट्रोल रूम 24 घंटा एलर्ट मूड में रहेगा. सूचना मिलते ही तत्काल उस बूथ के लिए टीम निकल जाएगा और तत्काल कार्रवाई की जायेगी. जिला वासियों से अपील है कि आप निडर होकर अपने बूथ पर जाकर मतदान करें. बता दे कि सासाराम संसदीय क्षेत्र में 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. जहां सभी एड़ी चोटी लगाए हुए हैं. जिले में लगातार बड़े नेताओं की रैली हुई, जो आज शाम को थम गई और अब प्रत्याशी मोबाइल से ही जनसंपर्क में जुटेंगे. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply