Abhi Bharat

कैमूर : मोहनिया और कुदरा एनएच 19 पर लूट कांड को अंजाम देने वाले गिरोह के छः सदस्य गिरफ्तार, चैनपुर में दो अपराधी गिरफ्तार

कैमूर/भभुआ || लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी बीच कैमूर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, जहां मोहनिया और कुदरा एनएच 19 पर ट्रक और बस से लूट की घटना का अंजाम देने वाले गिरोह के छः सदस्य को गिरफ्तार किया गया है. वहीं उनके पास से दो देसी कट्टा, पांच गोली एक बाइक और पांच मोबाइल बरामद हुआ है.

बता दें कि कुदरा थाना को गुप्त सूचना मिली थी की 15 मई को रात्रि में कुछ अपराधी द्वारा घटाओं ओवरब्रिज के पास पांच से छः की संख्या में हथियार से लैस होकर लूटपाट करने के उद्देश्य से जुटे हुए हैं. सूचना के बाद पुलिस ने एक टीम गठित कर संयुक्त रूप से छापेमारी की, जिसमें छः व्यक्तियों को पकड़ा गया. जिसमें से दो व्यक्ति कुदरा थाना से पूर्व में लूट कांड में जेल जा चुके हैं. सभी की तलाशी लेने पर उनके पास से दो देसी कट्टा, पांच कारतूस के अलावें एक बाइक और पांच मोबाइल बरामद किया गया.

इस घटना को लेकर कुदरा थाने में प्राथमिक की दर्ज कर पुलिस कार्रवाई कर रही है इसमें एक अपराधी उपेंद्र यादव उर्फ कटप्पा से पूछताछ किया गया तो उसने स्वीकार किया कि छः अप्रैल की रात में मोहनिया थाना अंतर्गत ग्राम कौड़ीराम के पास अपने दोस्त अजय कुमार और मुकेश कुमार उर्फ बॉस के साथ मिलकर दो ट्रक चालकों को मारपीट तथा हथियार का डर दिखाकर उनसे लगभग 28 हजार रुपया और दो मोबाइल को छीन लिया गया था. उपेंद्र उर्फ कटप्पा आर्म्स एक्ट एवं लूट कांड में मंडल कारा भभुआ में 22 फरवरी 2024 को जेल से छूटा था. वह एनएच पर सड़क लूट कांड में वर्ष 2023 में गिरफ्तार होकर जेल गया था.

वहीं चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामगढ़ गांव से दो अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है, बता दें कि चैनपुर थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि ग्राम रामगढ़ में दो व्यक्ति अपने घर में हथियार रखकर हथियार का प्रदर्शन कर लोगों में दहशत फैला रहे हैं. घटना की जांच करते हुए पुलिस ने छापामारी की तो चिरकुट राजभर के घर से एक देसी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस बरामद किया गया और पारस राजभर के घर से एकनाली देसी बंदूक और लकड़ी का एक बट, लोहे का बॉडी खुला हुआ बैरल तथा 12 बोर की दो गोली का खोखा बरामद किया गया. जिसे चैनपुर पुलिस द्वारा अपने कब्जे में लेकर दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.