Abhi Bharat

कैमूर : सड़क किनारे अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

कैमूर/भभुआ || जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के एनएच 19 स्थित कौडीराम गांव के पास सड़क से 10 मीटर अंदर एक शव को देख स्थानीय लोगों सनसनी मच गई. वहीं लोगों ने डायल 112 पुलिस को इस मामले की सूचना दी, जहां सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल में भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई.

वहीं सूचना मिलते ही घटनास्थल पर मोहनिया एसडीपीओ प्रदीप कुमार पहुंचे, जहां कई बिंदुओं पर जांच की बात कही. स्थानीय लोगों में तरह तरह की चर्चाएं शुरू है. कोई कह रहा है कि दूसरे जगह से हत्या कर के शव को हमारे गांव के पास सड़क किनारे रख दिया गया है क्योंकि चेहरे पर गंभीर चोट के निशान हैं.

सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंचे मोहनिया एसडीपीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि कौड़ीराम के समीप सड़क से 10 मीटर अंदर एक शव मिला है, जिसके चेहरे पर गहरे चोट लगने का निशान है. फिलहाल शव की पहचान नहीं हुई है, हमलोग हर बिंदुओं पर जांच कर रहे हैं. हालांकि अर्धविक्षिप्त मालूम होता है, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.