Abhi Bharat

कैमूर : कुदरा पीएचसी में प्रसव के बाद प्रसूता की मौत, परिजनों ने पीएचसी पर लगाया लापरवाही का आरोप

कैमूर/भभुआ || एक तरफ जहां बिहार सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर बड़े-बड़े अस्पताल बना रही है और स्वास्थ से संबंधित सभी तरह की सुविधाएं दे रही है ताकि बिहार के लोगों को कहीं बाहर इलाज कराने ना जाना पड़े तो वहीं धरातल पर स्वास्थ कर्मियों की लापरवाही के कारण स्वास्थ्य विभाग बदनाम है, जिसके कारण कई लोगों की जान चली जाती है. यही कारण है कि लोग यूपी सहित अलग राज्यों में जाकर इलाज कराने के लिए मजबूर रहते हैं. ताजा मामला कैमूर जिला के कुदरा सरकारी अस्पताल का है, जहां प्रसव के दौरान एक प्रसूता की मौत हो गई.

मृतका कूदरा थाना के फूली गांव निवासी छठ्ठू साह की 22 वर्षीय पुत्री बेबी कुमारी बताई गई है, जिसकी शादी मोहनिया थाना क्षेत्र कुल्हाड़ियां गांव निवासी विकास शाह से हुई थी. महिला का पहला बच्चा था, जहां इस दौरान महिला अपने मायके आई हुई थी, जहां तबियत बिगड़ने पर उसे कुदरा पीएचसी लाया गया था. वहीं प्रसूता के परिजनों ने कुदरा पीएचसी पर लापरवाही का आरोप लगाया है. भभुआ सदर अस्पताल में पहुंचे मृतका के पिता छटू साह ने बताया कि आज शनिवार की सुबह 11 बजे वे अपनी बेटी को प्रसव के लिए कूदरा के सरकारी अस्पताल पीएचसी में लेकर आए थे, वहां उनकी बेटी का नॉर्मल प्रसव से बच्चा पैदा हुआ, पर विभाग की लापरवाही से और ठीक तरह देखभाल न होने से उनकी बेटी की हालत गंभीर हो गई, जिसके बाद उसे बाहर ले जाने के लिए एंबुलेंस भी नहीं मिला, जिसके कारण उसकी मौत हो गई. उसके बाद भी प्रसूता के पिता द्वारा उसे अपनी निजी वाहन से लेकर इलाज के लिए सदर अस्पताल भभुआ लेकर आए. जहां सदर अस्पताल पहुंचने पर सदर अस्पताल के इमरजेंसी में कार्यरत डॉक्टर शाहिल राज ने उसे मृत घोषित करते हुवे कहा कि इसकी मौत तो दो घंटे पहले ही हो चुकी है, यह सुनते ही परिजनो में चीख पुकार मच गई. वहीं मृतका के पिता ने मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है.

वहीं अब इस मामले पर कुदरा पीएचसी प्रभारी डॉ रीता कुमारी ने बताया कि महिला सुबह प्रसव के लिए आई थी जिसका नॉर्मल डिलीवरी से बेटा पैदा हुआ. लेकिन, ठंड के कारण महिला की तबियत बिगड़ रही थी, जिसे बेहतर इलाज के लिए रेफर भी कर दिया गया था, लेकिन कुदरा पीएचसी में दो ही एंबुलेंस हैं जिसमें एक खराब पड़ा है तो वहीं दूसरा एक्सीडेंटल में गया हुआ था, जिस कारण उन्हें एंबुलेंस नहीं मिल पाया. उन्होंने कहा कि ऐसे स्थिति में महिला की ठंड लगने के वजह से मौत हो गई है. हालांकि अब यह जांच का विषय है कि महिला की मौत कैसे हुई, जांच के बाद हीं पता चल पाएगा. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply