कैमूर : ट्रक लूटकांड का पुलिस ने 24 घंटे में किया सफल उद्भेदन, छः गिरफ्तार

कैमूर/भभुआ || जिले से बड़ी खबर है, जहां पुलिस ने ट्रक लूटकांड का 24 घंटे में सफल उद्भेदन किया है. इस मामले में छः अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, इसके साथ ही घटना प्रयुक्त तीन बाइक के साथ लूट किए गए ट्रक को भी बरामद किया है. सभी गिरफ्तार आरोपी भभुआ थाना क्षेत्र के हीं बताए जाते हैं.

कैमूर एसपी हरिमोहन शुक्ला ने गुरुवार को प्रेसवार्ता कर बताया कि एक एवं दो मार्च की रात को श्री स्टार ट्रांसपोर्ट कंपनी द्वारा दिल्ली से भभुआ माल डिलीवरी करने के लिए भभुआ के कैमूर स्तंभ के बाईपास अंजनी सिंह पेट्रोल पंप के पास गोदाम में माल डिलीवरी के लिए खड़ा किया गया था, जहां माल को सुबह में खाली किया जाना था. रात में ट्रक के चालक और सह चालक अंदर ट्रक में सो गए थे. इसी बीच चार अज्ञात लोग बाइक से आए और ट्रक के दोनों साइड का गेट तोड़कर अंदर घुसने का प्रयास करने लगे. वहीं बीच बचाव करने पर चालक सह चालक पर चाकू से हमला कर दिया गया, जहां वो लोग किसी तरह अपनी जान बचाकर भाग गए, जिसके बाद अपराधी ट्रक लेकर भागने लगें. वहीं पुलिस की तत्परता से अपराधी ट्रक को बबुरा पेट्रोल पंप पर खड़ा करके फरार हो गए.
वहीं आस-पास लगाए गए सीसीटीवी फुटेज से जांच किया गया तो पता चला कि सभी युवक भभुआ के छावनी मोहल्ला और अखलासपुर गांव के निवासी हैं, जिसके बाद पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए चिन्हित किए गए सभी छः लोगों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से तीन बाइक को भी जब्त किया गया. एसपी ने बताया कि यह सभी पहले पहले से ही प्लान बनाए थे कि दिल्ली से आए हुए ट्रक को लूटना है और पार्टी मनाना है. इसके बाद यह सभी रात्रि में घटना को अंजाम दिए और बाहर भागने की योजना बना रहे थे, तभी पुलिस ने सभी को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार सभी युवकों में भभुआ थाना क्षेत्र के अखलासपुर गांव निवासी नौशाद अली, अरमान आलम, फ़िरदोष अली आरिश आलम, जावेद अंसारी, बताया जाते हैं, जबकि छठवां भभुआ के छावनी मोहल्ला निवासी साहिल आलम बताया जाता है. गुरुवार को सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).