Abhi Bharat

कैमूर : पुलिस ने जब्त एक करोड़ 71 लाख 25 हजार के गांजा का किया विनष्टीकरण

कैमूर/भभुआ || कैमूर से बड़ी खबर है, जहां पुलिस ने अलग-अलग जगहों से पकड़े गए कुल 13 कांडों में जब्त एक करोड़ 71 लाख 25 हजार रुपए मूल्य के गांजा का विनष्टीकरण किया, साथ हीं 253.8 लीटर फेंसिडली कफ सिरप को भी विनष्ट किया.

बता दें कि यह विनष्टीकरण दुर्गावती कनोड़िया सीमेंट कंपनी में किया गया और यह पूरी कार्रवाई शाहाबाद क्षेत्र के डीआईजी सत्य प्रकाश के नेतृत्व में हुई. जहां भभुआ एसडीपीओ शिव कुमार और स्थानीय थानाध्यक्ष के सहित भरी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रहे. वहीं कैमूर एसपी हरिमोहन शुक्ला ने बताया कि कैमूर जिला अंतर्गत एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत जिला के अलग अलग जगहों से पकड़ा गया 13 कांडों में कुल 684.6 किलोग्राम गांजा एवं 253.8 लिटा कफ सिरप का विनष्टीकरण किया गया.

एसपी ने बताया कि यह कार्रवाई शाहाबाद क्षेत्र के डीआईजी के निर्देश पर की गई. आज शाहाबाद क्षेत्र के डीआईजी कैमूर पहुंचे हुए थे, जहां पुलिस के भभुआ में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. उसके बाद उनके निर्देश पर जब्त गांजा एवं कफ सिरप का विनष्टीकरण किया गया. गौरतलब है कि 684.8 किलों ग्राम गांजा की कीमत मार्केट में एक करोड़ 71 लाख 25 हजार रुपए बताया जाता है, जिसको लेकर कैमूर एसपी ने डीएसपी और पुलिस अधिकारियों को धन्यवाद दिया. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply