कैमूर : पुलिस ने पूछताछ के नाम पर थाने में बुलाकर दंपत्ति को बुरी तरह पीटा, एसपी ने दिए जांच के आदेश
कैमूर/भभुआ || जिले में एकबार फिर पुलिस की बर्बरता की तस्वीर सामने निकल कर आई है, जहां पूछताछ के लिए चैनपुर थाने में बुलाने के बाद पुलिस ने दंपत्ति को बुरी तरह पीट पीट कर घायल कर दिया. घायल दंपति का मोहनिया के अनुमंडल अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया जा रहा है. दंपत्ति ने मारपीट और बर्बरता का आरोप चैनपुर थाना के दारोगा पर लगाया है.
पुलिस की पिटाई से बुरी तरह जख्मी दंपत्ति यूपी के जमनिया थाना के बखरी गांव निवासी राम लखन राम और उनकी पत्नी सोनी देवी है. बता दें कि चैनपुर थाना क्षेत्र के तेनैरा निवासी बाबू लाल राम की पत्नी अपने बच्चे के साथ गायब हो गई. इस मामले में महिला की सास द्वारा चैनपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई. जिस मामले में पुलिस को जानकारी मिली कि गायब महिला की बातचीत उसकी बड़ी बहन से हो रही है, जिसके बाद पूछताछ के लिए पुलिस ने बड़ी बहन और उसके पति को थाने बुलाने के बाद उनकी बुरी तरह पिटाई शुरू कर दी. जिसमें पति-पत्नी दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए.
वहीं पीड़ित रामलखन राम ने बताया कि चैनपुर पुलिस द्वारा हमलोगो को थाना बुलाया गया और कहा गया कि तुम्हारी बात पत्नी की छोटी बहन से हो रही है, बताओ वो कहां है ? जिसपर हमने कहा की हमारी बात किसी से नहीं हो रही है, हमने पुलिस को कहा भी कि आप जांच कर लीजिए. लेकिन, हमारी बात नहीं सुनी और पिटाई शुरू कर दी, जिससे हम पति-पत्नी को काफी चोट आया है. वहीं इस मामले पर कैमूर एसपी ललित मोहन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले की जानकारी हुई है, भभुआ एसडीपीओ को जांच का आदेश दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद जो भी दोषी होंगे उनपर उचित कार्रवाई की जायेगी. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.