Abhi Bharat

कैमूर : मादक पदार्थ में सेवन होने वाले प्रतिबंधित इंजेक्शन के साथ आठ लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कैमूर || जिले के मोहनिया वार्ड 7 स्थित सीबीएसई स्कूल के पास से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ में सेवन होने वाले प्रतिबंधित, विप्योरनोफिन इंजेक्शन डॉल्फिन 2 एमएल का 40 पीस, फेनिरामाइन मैलेट एविल 2 एमएल का 40 पीस निडिल 200 पीस ,16 सौ नगद रुपए और चार मोबाइल के साथ आठ लोगों को गिरफ्तार किया है.

बता दें कि कैमूर एसपी ललित मोहन शर्मा के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार के नेतृत्व में मादक पदार्थ की बिक्री करने वाले तथा सेवन करने वालों के विरुद्ध छापेमारी हेतु एक टीम का गठन किया था, जिसमें यह बड़ी कामयाबी हासिल हुई है.
इस संबंध में मोहनिया थाने में प्रेस वार्ता के दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि गिरफ्तार सभी आठ लोगों में मोहनियां वार्ड 9 के रहने वाले विजय कुमार, रसूलपुर करमहरी वार्ड दो के लालजी माली, वार्ड एक सुशील कुमार, बेलौड़ी के सरफुदीन फारूकी,मोहनिया वार्ड 12 के प्रमोद डोम, रवि पासी, वार्ड 10 के रिंकू धोबी व वार्ड 16 के शेचु राम बताए गए हैं.

फिलहाल, गिरफ्तार किए गए सभी के विरुद्ध पुलिस प्राथमिक की दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है. साथ ही दर्जन भर लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. छापेमारी दल में शामिल सभी पदाधिकारी ने अच्छा कार्य किया है, उनको रिवॉर्ड के लिए वरीय अधिकारियों को लिखा जाएगा. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply