कैमूर : शराब के नशे में बेटी के साथ मारपीट कर रहे पिता को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पुलिस कस्टडी में हुई मौत, परिजनों ने पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप

कैमूर/भभुआ || जिले से बड़ी खबर है, जहां करमचट थाना के ठकुरहट गांव में शराब के नशे में बेटियों के साथ मारपीट कर रहे एक पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वहीं गिरफ्तारी के बाद पुलिस कस्टडी में उसकी मौत हो गई. मृतक के बड़े भाई ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप, लगते हुए भभुआ एसडीपीओ शिव शंकर से गहनता से जांच की मांग की. वहीं ठकुराहट गांव निवासी संजय शंकर पांडेय पिता स्व गोपाल नारायण पांडेय बताया जाता है.

वहीं सूचना पर सदर अस्पताल पहुंचे मृतक के भाई अजय शंकर पांडेय ने बताया कि कल संजय शंकर पांडेय अपने घर पर मारपीट कर रहा था, जिसे कल रात 9 बजे पुलिस गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई. फिर मुझे सुबह 3 बजे पुलिस का फोन आया और मृतक का नाम पिता का नाम पूछा गया, इसी बीच मुझे किसी तरह पता चला कि उनकी तबियत थाना में बागड़ी है और मेरे भाई की मौत हो गई है. पुलिस द्वारा सदर अस्पताल भभुआ आने के लिए कहा गया, यह पुलिस की लापरवाही है जिस कारण उनकी मौत हो गई है, मैं इस मामले में जांच कर दोषी पाए जाने वाले पर कार्रवाई की मांग करता हूं, साथ हीं मृतक के परिजन को उचित मुआवजा दिया जाए.
वहीं इस मामले पर भभुआ एसडीपीओ शिव शंकर कुमार ने बताया कि 112 पुलिस को सूचना मिली थी के ठकुरहट गांव में संजय शंकर पांडेय द्वारा अपने बेटियों को मारपीट कर घायल कर दिया गया है और अभी भी झगड़ा किया जा रहा है, जिसके बाद पुलिस ने वहां पहुंची तो संजय शंकर पांडेय के मुंह से शराब की महक आ रही थी, और दो बच्चियां घायल हैं, जिसके बाद पुलिस द्वारा उसको हिरासत में लेकर बच्चियों सहित इलाज के लिए ले जाया गया और वहां मेडिकल जांच में इसकी शराब पीने की पुष्टि हुई जिसके बाद उसे थाना लाया गया, जहां उसकी तबियत खराब हो गई. उसके बाद पुलिस द्वारा उसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य ले जाया गया जहां इलाज के बाद चिकित्सक ने तबियत में सुधार होने की बात बताई, जहां से फिर आरोपी को थाना लाया गया, जहां अचानक उसकी तबियत फिर से बिगड़ गई और बेहतर इलाज के लिए पुलिस द्वारा सदर अस्पताल लाया जा रहा था जहां आने के दौरान बीच रास्ते में उसकी मौत हो गई. (विशाल कुमार की रिपोर्ट)