कैमूर : मंत्री जमा खान की ईद की पार्टी में पहुंचे सर्वदलीय एवं समाज के लोग

कैमूर/भभुआ || बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान की ईद की पार्टी में सर्वदलीय एवं सभी समाज के लोग पहुंचे, जहां उन्होंने मंत्री जमा खान को ईद की बधाई दिन.

बता दें कि मंत्री जमा खान ने इस बार ईद की पार्टी अपने पुस्तैनी घर चैनपुर थाना क्षेत्र के नौगढ़ गांव में राखी थी. इस दौरान मंत्री जमा खान ने भाईचारा का मिसाल देते हुए ईद सहित हर पर्व को मिलजुल कर मनाने का जिलावासियों और देश वासियों से अपील की. वहीं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान ने कहा कि कैमूर सदियों से ही भाई चारा का एक मिशाल रहा है. यही वह वजह है कि यहां लोगों ने काफी संघर्ष और मेहनत कर के मुझे चैनपुर विधानसभा का मजबूत प्रहरी बनाया है. जिसके कारण आज ईद की पार्टी पर जिला के कोने कोने से लोग पहुंचे हैं और गले लगकर ईद की बधाई दे रहे हैं, जो देखने में एक अलग ही नजारा नजर आ रहा है.
जमा खान ने कहा कि मैं इस ईद के इफ्तार पार्टी के माध्यम से जिला और देश के लोगों को एक संदेश देना चाहता हूं कि देश में सभी धर्म और समाज के लोग ऐसे ही मिल जुल कर रहे और हर पर्व को मिल जुल कर भाईचारा के साथ मनाए ताकि हमारे देश में एकता बनी रहे और अन्य देश इस भाईचारा का मिसाल दें. जमा खान ने कहा कि आप लोग देख रहे हैं कि आज हमारे यहां सर्वदलीय समाज एवं जाती के लोग पहुंचे हुए हैं और एक दूसरे के गले लग कर ईद का बधाई दे रहे हैं, जिससे आज भी कैमूर जिला में गंगा जमुना का तहजीब मिलता है और मैं चाहूंगा कि इसी तरह जिला और देश में भाईचारा बना रहे. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).