Abhi Bharat

कैमूर : बाइक चोर गिरोह के आतंक से लोग परेशान, डीएसपी ने गिरोह के मुख्य सरगना का सुराग मिलने का किया दावा

कैमूर/भभुआ || जिले में इन दिनों बाइक चोर गिरोह का आतंक देखने को मिल रहा है. पिछले तीन माह में जिले में कुल 20 बाइक, दो स्कॉर्पियो और एक ई-रिक्शा चोर उड़ा ले गए हैं, जिसमें से अधिकतर बाइक की चोरी केवल सदर अस्पताल बाइक स्टैंड और भभुआ कचहरी बाइक स्टैंड से हो रही है. इन दोनों जगह पर बार-बार चोरी होने के बाद भी जिला प्रशासन के तरफ से अभी तक किसी भी तरीके की कोई व्यवस्था नहीं की गई है. अगर, बात करें पिछले तीन माह में जितने भी बाइक चोरी हुई है उनमें से अभी तक कैमूर पुलिस एक भी बाइक रिकवर करने में पूरी तरीके से नाकाम रही है.

वहीं जहां एक तरफ धड़ल्ले से बाइक चोरी की घटना हो रही है तो वहीं दूसरी ओर यहां के लोगों में बाइक चोरी को लेकर काफी भए बना रह रहा है. लोग सड़क पर या अनजान जगह पर बाइक खड़ी करने में भी सोच रहे हैं कि कहीं उनकी बाइक भी कहीं चोरी ना हो जाए. इन बाइक चोरों के आतंक से लोगों में भय हो चुका है. वहीं कई ऐसे जगह से भी बाइक चोरी हुई है जहां पर सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं, लेकिन बावजूद उसके भी पुलिस के हाथ पूरी तरह से खाली हैं. यही वजह है कि लोगों में भय बना हुआ है.

वहीं भभुआ एसडीपीओ शिव शंकर कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इन दोनों बाइक चोरी की घटना काफी बढ़ गई है, जिसको लेकर पुलिस भी काफी मुस्तैद हो गई है, हर संवेदनशील जगहों को चिन्हित कर वहां पर सिविल ड्रेस में पुलिस बल की तैनाती की गई है. फिलहाल एक दो बाइक की रिकवरी भी की गई है एवं कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. जिनके द्वारा बताया गया है कि इनका मुख्य सरगना औरंगाबाद जिला का रहने वाला है, जिसके द्वारा कैमूर, रोहतास, बक्सर और भोजपुर सहित कई अन्य राज्यों में भी बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता है. जिसकी पुलिस रिकॉर्ड में पहचान हो चुकी है, उसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है, जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा. उसके बाद ही बाइक चोरी घटना से लोगों को निजात मिलेगी. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply