कैमूर : बाइक चोरी के दौरान एंबुलेंस कंट्रोलर की हत्या के मामले में एक गिरफ्तार
कैमूर/भभुआ || जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, जहां बाइक चोरी के दौरान हुई हत्या के मामले में कैमूर पुलिस ने एक अपराधी को रोहतास से गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस अन्य दो फरार अपराधियों की तलाश में जुटी है. गिरफ्तार आरोपी रोहतास जिला के सासाराम थाना क्षेत्र के तारगंज निवासी मनोज चौधरी का पुत्र सत्येंद्र चौधरी बताया जाता है, जिस पर रोहतास में भी कई मामलों में केस दर्ज हैं.
बुधवार को कैमूर एसपी ललित मोहन शर्मा ने बताया कि 25 अक्टूबर को कुदरा थाना क्षेत्र के ग्राम सकरी से चोरों द्वारा मोटरसाइकिल चोरी कर भागने के क्रम में रोहतास जिला अंतर्गत शिव सागर थाना क्षेत्र में कैमूर जिला के कुदरा गांव निवासी भानु प्रताप सिंह, जो कैमूर में एंबुलेंस कंट्रोलर थे, की अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद इस घटना में कुदरा पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए भारतीय न्याय संहिता एवं 27 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत केस दर्ज की गई थी. कैमूर पुलिस द्वारा एक विशेष टीम का गठन कर कांड का उद्वेदन एवं अपराधियों को गिरफ्तार करने हेतु लगातार छापामारी की जा रही थी. इसी दौरान कैमूर पुलिस द्वारा तकनीकी अनुसंधान से लगभग 50 सीसीटीवी कैमरा का अवलोकन एवं डोसीयर सूची का अवलोकन कर इस कांड का उद्वेदन किया गया तथा इस कांड में संलिप्त एक आरोपी सत्येंद्र चौधरी को रोहतास जिला के दरियांव थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया.
वहीं इस कांड में संलिप्त फरार दो अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस द्वारा लगातार छापामारी की जा रही है. इसके साथ ही घटना में प्रयुक्त अपाचे मोटरसाइकिल एवं मोबाइल को बरामद किया गया है. एसपी ने बताया कि ये सभी आदतन चोरी की घटना को अंजाम देते हैं, जिनपर कई केस भी दर्ज हैं. इस कांड में उद्भेदन करने वाले छापामारी दल के सभी पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.