Abhi Bharat

कैमूर : यूपी के इटावा कांड को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिपण्णी वायरल, ब्राह्मण समाज ने दोषी पर कार्रवाई की मांग का पुलिस को दिया आवेदन

कैमूर/भभुआ || उत्तर प्रदेश के इटावा में हुए ब्राह्मण और यादव समुदाय के विवाद का असर बिहार के कैमूर तक पहुंच गया है. यादव समुदाय के एक युवक ने ब्राह्मणों के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिपण्णी की है, जिसके विरोध में आज ब्राह्मण समुदाय के लोगों ने आरोपी के खिलाफ भभुआ थाना में आवेदन देकर वीडियो रोकने एवं गिरफ्तारी की मांग की, अन्यथा धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी.

भभुआ सदर थाना में आवेदन देने आए ब्राह्मण समुदाय के प्रकाश बाबा पांडेय एवं आकाश पांडेय ने बताया बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें भभुआ थाना क्षेत्र के सिलड़ी गांव निवासी भोरीक यादव का पुत्र ओम प्रकाश यादव के द्वारा ब्राह्मण समुदाय के लोगों को अत्यंत आपत्तिजनक जाति सूचक गाली गलौज किया जा रहा है एवं हमारी महिलाओं के प्रति अश्लील भाषा का प्रयोग करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है. जो कि की जिला में काफी तेजी से फैल रहा है और इस पोस्ट को दूसरे समुदाय के लोग भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करने लगे हैं, जो सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का काम कर रहा है. यह पोस्ट आपत्तिजनक है और साइबर कानून के तहत दंडनीय अपराध है. इससे ब्राह्मण समुदाय में गहरा आघात पहुंचा है और समाज में तनाव उत्पन्न हो गया है. इसलिए हम लोगों ने आज कैमूर एसपी भभुआ डीएसपी और थाना को आवेदन दिए हैं और गुहार लगाए हैं कि इस पोस्ट को रोका जाए और आरोपी को सजा दिया जाए ताकि यहां का आपसी सौहार्द ना बिगड़े. अन्यथा हम लोग धरना प्रदर्शन सहित अन्य तरह के आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जाएंगे.

वहीं इस मामले पर भभुआ एसडीपीओ शिव शंकर कुमार ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा सूचना दिया गया है, जिसमें एक युवक के द्वारा आपत्तिजनक पोस्ट वायरल कर सामाजिक माहौल बिगाड़ने का काम किया जा रहा है. इस मामले में पुलिस ने युवक के फेसबुक आईडी पर वायरल पोस्ट का स्क्रीन शॉर्ट निकाला गया है. युवक की पहचान हो गई है, जल्द हीं उसे गिरफ्तार किया जाएगा और कार्रवाई किया जाएगी. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.