कैमूर : रामगढ़ विधान सभा उप चुनाव की अधिसूचना जारी, 13 नवंबर को मतदान और 23 नवंबर को होगी मतगणना
कैमूर/भभुआ || जिले के रामगढ़ विधान सभा उपचुनाव की अधिसूचना मंगलवार को जारी हो गई और इसी के साथ आदर्श आचार संहिता आज से जिले भर में लागू हो गया. चुनाव को लेकर कैमूर डीएम सावन कुमार ने प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि 18 अक्टूबर से अधिसूचना जारी होने के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. 25 अक्टूबर तक नामांकन करने की अंतिम तिथि होगी जबकि नाम निर्देशन पत्र के संवीक्षा की तिथि 28 अक्टूबर, प्रत्याशियों के नाम वापसी 30 अक्टूबर, मतदान कि तिथि 13 नवंबर और मतगणना की तिथि 23 नवंबर है.
वहीं डीएम ने बताया कि कैमूर जिले के रामगढ़ 203 विधान सभा क्षेत्र का निर्वाची पदाधिकारी भूमि सुधार उप समाहर्ता मोहनिया को बनाया गया है. रामगढ़ विधान सभा क्षेत्र में आने वाले दुर्गावती ,रामगढ़ और नुआंवबोरखंड है, जिसका सहायक निर्वाची पदाधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी दुर्गावती, रामगढ़, नुआंव और अंचल अधिकारी दुर्गावती, रामगढ़, नुआंव को बनाया गया है. रामगढ़ विधान सभा में 292 मतदान केंद्र वहीं 200 लोकेशन स्थल है, जिसमे मतदाताओं की कुल संख्या 290626 है जिसमें पुरुष मतदाता 150406 महिला 139152 मतदाता हैं.
बता दे कि बक्सर संसदीय क्षेत्र से सुधाकर सिंह की राजद पार्टी से जीत हुई थी, जिसके बाद रामगढ़ विधानसभा से सीट खाली हुआ था. रामगढ़ विधानसभा से विधायक सुधाकर सिंह जीते थे, उसके बाद सांसद में चुनाव लड़ कर जीत हासिल किया था. जिले में उप चुनाव के अधिसूचना जारी होते हीं जिले भर में आदर्श आचार संहिता लागू हो गया और सरकारी व राजनीतिक बैनर हटाने का कार्य भी शुरू कर दिया गया है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.