कैमूर : दो दिवसीय कृषि यांत्रिकरण मेला में दूसरे दिन नहीं पहुंचे एक भी किसान, छाया रहा सन्नाटा

कैमूर/भभुआ || जिले से बड़ी खबर है, जहां दो दिवसीय कृषि यांत्रिकरण मेला में दूसरे दिन शुक्रवार को सन्नाटा छाया रहा. आज यहां एक भी किसान नहीं पहुंचे. वहीं कृषि विभाग के कृषि सहायक अभियंत्रण शंभू कुमार सिंह ने कहा कि विभाग द्वारा मेला का मुख्य उद्देश्य कल तक हीं था.

बता दें कि गुरुवार को कृषि विभाग परिसर में दो दिवसीय कृषि यांत्रिकरण करण मेला का आयोजन किया गया था, जिसमें पहले दिन तो सैकड़ों की संख्या में किसान पहुंचे, जहां 11 लाख की यांत्रिक सामानों की बिक्री हुई. वहीं आज दूसरे दिन एक भी किसान मेला में नहीं पहुंचे,जिस कारण मेला में छाया रहा सन्नाटा. वहीं इस बाबत सवाल किए जाने पर कृषि विभाग के कृषि सहायक अभियंत्रण शंभू कुमार सिंह ने कहा कि कल तक ही था मेला का विभागीय मुख्य उद्देश्य, आज किसानो का ना पहुंचने का कारण है कि किसान खाद लेने में व्यस्त हैं. शंभु कुमार सिंह ने बताया कि कल इस मेला का आयोजन किया गया था जो दो दिवसीय था, लेकिन कृषि यांत्रिकरण मेला की वैधता कल तक ही थी, जिसमें ज्यादातर किसानों ने यंत्र की खरीदारी की है, कल 350 की संख्या में किसान आए थे, जिसमें से 22 किसानों के द्वारा 11 लाख 55 हजार की खरीदारी की गई है.
उन्होंने आगे बताया कि आज भी कुछ कुछ किसान आए थे, जिन्होंने कई यंत्रों की खरीदारी की, जिसका रिपोर्ट शाम तक मेरे पास आ जाएगा. उन्होंने किसानों से अपील किया है कि कृषि मेला किसानों के लिए ही लगाया जाता है ताकि किसानों को कम दाम में अच्छे यंत्र की सुविधा मिल सके, कृषि मेला में किसानों को हर तरह से जागरूक भी किया जाता है. लेकिन आज मेला में किसान नहीं आ रहे हैं, क्योंकि कल तक ही वैधता थी, जिस कारण आज ज्यादा किसान नहीं पहुंच पाए हैं. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).