Abhi Bharat

कैमूर : नाम वापसी के दिन किसी उमीदवार ने नहीं की नाम वापसी, 14 में से चार प्रत्याशियों का नामांकन रद्द, कुल 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में, सभी को मिला चुनाव चिह्न

कैमूर/भभुआ || सासाराम संसदीय क्षेत्र में 14 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था, जिनमे से चार का नामांकन रद्द हो गया. वहीं शेष बचे 10 प्रत्याशियों में किसी ने नहीं नाम वापसी नहीं की. शुक्रवार को सभी को चुनाव चिह्न मिल गया. कैमूर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सावन कुमार ने आज प्रेस वार्ता कर जानकारी दी.

डीएम ने बताया कि सासाराम संसदीय क्षेत्र में 14 प्रत्याशियों ने नामांकन दर्ज किया था, जिसमें चार प्रत्याशियों का नामांकन रद्द हो गया, आज नाम वापसी था, जिसमें 10 प्रत्याशियों में किसी प्रत्याशी ने अपना नाम वापस नहीं लिया. 10 प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह जारी किया गया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सावन कुमार ने बताया कि 1 जून को होने वाले मतदान को लेकर सभी तैयारी पूरी हो गई है. मोहनिया विधानसभा और भभुआ विधानसभा में मतदान सुबह 7:00 से शाम 6:00 बजे तक किया जाएगा, वहीं चैनपुर विधानसभा में मतदान सुबह 7:00 बजे से शाम के 4:00 तक होगा. उनका कहना था कि चैनपुर विधानसभा नक्सल प्रभावित क्षेत्र और अधौरा पहाड़ी में आता है, जिसके कारण 1 जून को होने वाला मतदान सुबह 7:00 से शुरू होकर शाम 4:00 बजे तक ही होगा.

उन्होंने कहा कि जिले के किसी भी मतदान केंद्र को दूसरे मतदान केंद्र में शिफ्ट नहीं किया गया है, बल्कि मतदान केंद्र पहले जहां था वहीं पर मतदान होगा, कोई बदलाव नहीं हुआ है. मोहनिया विधानसभा में कुल मतदान केंद्र 294 तो वहीं भभुआ विधानसभा में 312 चैनपुर विधानसभा में 359 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 600 मतदान केंद्रों पर वेव बोर्ड कास्टिंग किया जाएगा. भीषण गर्मी को देखते हुए सभी मतदान केंद्र पर टेंट और पानी की व्यवस्था की जायेगी. साथ ही दिव्यांगों के लिए ई रिक्शा की सुविधा किया जाएगा, जिससे दिव्यांग मतदाता अपने मतदान का प्रयोग कर सके. जिले भर में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, लोगों में इस बार चुनाव में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है. इससे लगता है कि पिछले साल की तुलना में इस साल लोकसभा चुनाव में मतदान का परसेंटेज बढ़ेगा. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply