Abhi Bharat

कैमूर : हथियार का भय दिखाकर ऑटो चालक से रुपए की लूट, पुलिस ने छः घंटे में मामले का किया उद्भेदन, दो अपराधी गिरफ्तार

कैमूर/भभुआ || पहले ऑटो रिजर्व कर ले गए उसके बाद हथियार का भय दिखाकर ऑटो चालक से की रुपए की लूट. वहीं पुलिस ने महज छः घंटे में मामले का उद्भेदन करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया, साथ हीं घटना में प्रयुक्त एक अपाची बाइक और मोबाइल को भी जब्त किया है.

कैमूर एसपी हरिमोहन शुक्ला ने बताया कि 17 मई को दो अज्ञात अपराधियों द्वारा एक ऑटो चालक से हथियार का भय दिखाते हुए दतिया गांव के समीप नवनिर्मित बाईपास के पास से लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. इसके बाद घटना को गंभीरता से देखते हुए मेरे निर्देश पर भभुआ एसडीपीओ शिव शंकर कुमार एवं थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार के द्वारा एक टीम गठित किया गया. टीम के द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए तकनीकी अनुसंधान एवं मानवीय सूत्रों की सहायता से मामले का उद्भेदन किया गया एवं घटना को अंजाम देने वाले दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया.

घटना के बारे में पूछताछ में पता चला कि अपराध कर्मियों के द्वारा पटेल चौक से दतिया गांव के नवनिर्मित बाईपास जाने के लिए कहा गया जहां सुनसान जगह पर जाने के बाद वहां मौके पर चाकू से चालक की पीठ में हमला किया गया एवं जान मारने की धमकी देते हुए चालक से 15 हजार रुपए नगद लूट लिया गया एवं फोन पे से 3500 रुपए ट्रांसफर करा लिया गया. जिस पर गठित टीम के द्वारा छः घंटे के अंदर घटना का सफल उद्वेदन करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्तों में भभुआ थाना क्षेत्र के महेसुआ गांव निवासी प्रहलाद सिंह का 21 वर्षीय पुत्र अभ्यास पटेल एवं देवरजी खुर्द गांव निवासी शंकर सिंह का 22 वर्षीय पुत्र इंद्रजीत पटेल बताये जाते हैं. फिलहाल, पुलिस द्वारा दोनों पर कार्रवाई करते हुए दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply