कैमूर : विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित, लोक अदालत के बारे में दी गई जानकारी
कैमूर/भभुआ || बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार भभुआ आदेश पर पंचायत सरकार भवन सोनहन प्रखण्ड भभुआ विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का संचालन पैनल अधिवक्ता अरविंद कुमार श्रीवास्तव एवं पीएलवी जुबैर आलम के द्वारा किया गया.
कार्यक्रम में पैनल अधिवक्ता द्वारा लोक अदालत से मिलने वाली जरूरत मंद वयक्ति को समुचित न्याय की सुविधा और उनके जरुरी अधिकारों से अवगत कराया गया. इसी क्रम में दीपावली के पूर्व संध्या से शुरुआत अभियान दिन एक दिया विधिक सेवा के नाम कार्यक्रम का पांचवां दिन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम कार्यालय से जिला समराहरालय भभुआ तक पुलिस प्रशासन के साथ पैदल मार्च करते हुए जागरूकता कार्यक्रम किया गया.
कार्यक्रम का संचालन पीएलवी अनुराग कुमार अन्य पारा विधिक स्वयं सेवकगण, जुबैर आलम, आदित्य कुमार, राकेश कुमार, नीरज कुमार, दीपक कुमार, हसन राय, पम्मी सिन्हा, मंजु देवी, संगीता कुवर, रूबी गुप्ता व रिंकु देवी द्वारा किया गया. इस अवसर पर सभी पारा विधिक स्वयं सेवक गण और आम पब्लिक शामिल रहे. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).