Abhi Bharat

कैमूर : पटना में बीपीएससी छात्रों पर लाठी चार्ज को लेकर युवा शक्ति के बैनर तले जाप कार्यकर्ताओं ने रेलवे ट्रैक को किया जाम

कैमूर/भभुआ || बिहार की राजधानी पटना में विगत कई दिनों से बीपीएससी परीक्षा को पुनः कराने की मांग को लेकर छात्र धरना और अनशन पर बैठे हैं, मगर बिहार सरकार लगातार उनपर लाठियां बरसा कर उनका मनोबल कम करना चाहती है. उन छात्रों के समर्थन में सांसद पप्पू यादव के निर्देश पर कैमूर में जाप के कार्यकर्ताओं ने युवा शक्ति के बैनर तले भभुआ रोड रेलवे स्टेशन एवं एनएच 2 को जाम कर प्रदर्शन किया.

वहीं भभुआ के पूर्व विधायक सह जाप नेता रामचंद्र यादव ने बताया कि विगत कई महीनों से बिहार सरकार बीपीएससी के छात्र अभ्यर्थियों पर लाठी बरसा रही है, पानी का छिड़काव करवा रही है, और गोलियां चलवा रही हैं जो कि काफी निंदनीय हैं. क्योंकि इस सरकार में पेपर लीक हो जाना और छात्रों द्वारा दोबारा रि परीक्षा की मांग किया जा रहा है तो इसमें क्या गलती है? लेकिन, नहीं इस सरकार में बीपीएससी जैसे संस्थान भी सरकार के इशारों पर चलेगा तो इसमें ना किसान को न्याय मिलेगा और ना ही जवान और छात्रों को न्याय मिलेगा. वहीं आज हमारे नेता पप्पू यादव छात्रों की मांग को लेकर उनके समर्थन में पटरी पर उतरे हैं. पप्पू यादव ने मांग किया है कि अगर छात्र रि परीक्षा देने की मांग कर रहे हैं तो कौन सा गुनाह कर रहे हैं, इसलिए हम लोग भी युवा शक्ति के बैनर तले चक्का जाम करने के लिए आए हैं, क्योंकि आज का जो सरकार चल रही है चाहे वह बिहार सरकार हो या केंद्र सरकार हो विगत 20 सालों से छात्रों और किसानों के साथ नाइंसाफी कर रही है. यह सरकार कभी नहीं चाहती कि देश के के किसानों जवानों और छात्रों का भला हो सके, बस इनका सरकार चलता रहे, इन्हीं सब के विरोध में और छात्रों की मांग को लेकर चक्का जाम किया जा रहा है.

वहीं मौके पर मौजूद मोहनिया एसडीपीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि आज कुछ लोगों द्वारा चक्का जाम करने का मामला सामने आया था, जिसके बाद वरीय अधिकारियों के निर्देश पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती किया गया है. हालांकि अभी तक चक्का जाम नहीं किया गया है. लोग ट्रेन रोकने का प्रयास कर रहे थे,लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के कारण रेल चक्का को जाम नहीं किया गया है. फिलहाल, पुलिस सभी जगह मौजूद है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply