कैमूर : नगर परिषद में स्वच्छता सारथी के चयन हेतु अभ्यर्थियों का लिया गया इंटरव्यू

कैमूर/भभुआ || नगर विकास विभाग के निर्देश पर भभुआ नगर परिषद विभाग में ईओ संजय उपाध्याय ने स्वच्छता सारथी के 10 पदों के लिए 50 अभ्यर्थियों का इंटरव्यू लिया. बता दें कि स्वच्छता सारथी घर-घर जाकर सुन्दर और साफ शहर बनाने के लिए लोगों को जागरूक करेंगे. जिसके लिए मैट्रिक पास और 40 की उम्र के लोगों का चयन किया जाना है.

भभुआ नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी संजय उपाध्याय ने बताया कि नगर विकास विभाग के निर्देश पर 10 स्वच्छता सारथी को चयन करना है, जिसके लिए पीआरडी के माध्यम से सूचना दिया गया था. जिसको लेकर 50 अभ्यर्थियों ने फार्म जमा किया है, जहां सभी का इंटरव्यू लिया गया है. जिसमें से 10 लोगों का चयन किया जाएगा, जिनका 20 दिन के कार्य के तहत रोजाना के तीन सौ रुपए दिया जाएगा.
स्वच्छता सारथी का काम होगा कि वे नगर के हर घर जाकर लोगों को साफ सफाई, पानी बचाओ या बहाव को लेकर जागरूक करेंगे. लोगों को गिला, सूखा कचरा के बारे में भी बताया जाएगा ताकि शहर को साफ़ रखा जा सके. लोगों से अपील रहेगा कि सूखा और गिला कचरा अलग-अलग करके दे, ताकि उनकी डंपिंग करने में दिक्कत ना हो. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.