कैमूर : जिले में तापमान बढ़ने से लू का कहर जारी, नगर परिषद सभापति ने की स्कूलों को बंद करने की मांग
कैमूर/भभुआ || जिले में इस समय आसमान से आग बरस रहा है. टेंपरेचर 45 से 50 डिग्री तक हो गया है. गर्म हवा और तेज धूप से जन जीवन अस्त व्यस्त है. कहीं भीषण गर्मी के कारण छात्र छात्राएं बोहोश हो जा रहे है तो कहीं शिक्षिका बेहोश हो जा रही हैं, जिसको देखते हुए भभुआ नगर परिषद सभापति विकास तिवारी उर्फ बब्लू तिवारी ने कैमूर डीएम से स्कूलों के बंद करने की मांग की है, ताकि इस भीषण गर्मी और गर्म लू के थपेड़ों से बच्चों को बचाया जा सके.
विकास तिवारी उर्फ बब्लू तिवारी ने बताया कि इस समय कैमूर में भीषण गर्मी से लोग काफी परेशान हैं जो की कैमूर जिला में टेंपरेचर 45 से 50 डिग्री हो गया है. ऐसे में स्कूल खोलना बच्चों के जीवन के लिए काफी चिंता का विषय है खास कर स्कूल जाने वाले छोटे छोटे बच्चों के लिए जो इस भीषण गर्मी और लू में स्कूल जा रहे हैं. ऐसे में कई जगह से सूचना प्राप्त हो रही है कि स्कूल में कई छात्र बीमार पड़ जा रहे है तो कही शिक्षिका की तबीयत खराब हो जा रही है. जिसको लेकर मैने कैमूर डीएम सावन कुमार एवं शिक्षा विभाग से बात कर मांग किया है कि इस भीषण गर्मी और चल रहे गर्म हवा को देखते हुए कुछ दिनों के लिए स्कूल बंद कर दिया जाय ताकि गर्मी के कारण स्कूली बच्चों के साथ किसी प्रकार की कोई अनहोनी नहीं हो सके. वहीं कैमूर डीएम ने आश्वासन दिया है कि इसको लेकर उपर बात किया जायेगा उसके बाद जैसा निर्देश आएगा उसको लागू किया जाएगा.
यही नहीं इस भीषण गर्मी को देखते हुए नगर परिषद द्वारा शहर के कई वार्डो के खराब पड़े चपाकलों को चिंहित कर ताकल चालू कराया गया है. भीषण गर्मी में पानी के लिए लोगों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हो सके, इसके साथ ही शहर मे कई जगहों पर भी प्याऊ का व्यवस्था किया गया है. अभी चुनाव का माहौल चल रहा है, ऐसे में कई पुलिस के जवान बाहर से आए हैं. खासकर उनके लिए ही प्याऊ की व्यवस्था कराया गया है. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील किया कि इस समय लोकसभा का चुनाव 1 जून को होना है जिसने बढ़चढ़ कर भाग ले और अपने मतदान का प्रयोग कर राष्ट्र के महा पर्व का हिस्सा बने और देश के लिए सही सरकार चुनें. उन्होने अपील किया कि जिला प्रशासन द्वारा गाइड लाइन जारी किया गया है कि बीना वजह धूप मे घर से बाहर नहीं निकले एवं तरल पदार्थ लेते रहें इसका भी पालन करें. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.