Abhi Bharat

कैमूर : प्रेमिका के चक्कर में दोस्त ने ली दोस्त की जान, पुलिस ने मर्डर वैपन के सात दो युवकों को किया गिरफ्तार

कैमूर से बड़ी खबर है, जहां पुलिस ने गत दिनों खैरा गांव में हुए किशोर की हत्या मामले का खुलासा कर लिया है. प्रेमिका के चक्कर में दोस्त ने दोस्त की पत्थर से कूंच-कूंच कर जान ले ली थी. मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है एवं घटना में उपयुक्त चाकू एवं एक मोबाइल को जप्त किया है.

शुक्रवार को भभुआ डीएसपी शिव शंकर कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थीं की एक फरवरी को सोनहन थाना क्षेत्र के खैरा गांव में एक किशोर की हत्या कर शव को झाड़ीनुमा खंडहर में फेंक दिया गया था. जिसके शव बरामद होने के बाद पुलिस मामले को गंभीरता से देखते हुए आगे की कार्यवाई में जुट गई थी. इसके बाद एक टीम बनाकर तकनीकी अनुसंधान कर मामले की जांच की गई तो मृतक खैरा गांव निवासी सुजीत राम उर्फ मुन्नाराम पिता कुमार राम के गांव के ही दोस्त संदीप कुमार एवं अजय राम दोनों के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया था. दोनों युवकों द्वारा मृतक को फोन कर झाड़ी नुमा जगह पर बलाया गया था, उसी दौरान अभियुक्त संदीप कुमार के मोबाईल नंबर पर उनकी प्रेमिका का फोन आया एवं फोन कट गया, क्योंकि संदीप कुमार का मोबाइल में रिचार्ज नहीं होने के कारण आउटगोइंग की सुविधा बंद थी. इसलिए मृतक का फोन मांग कर अपनी प्रेमिका से बात किया. काफी देर बात करने के बाद संदीप द्वारा मोबाइल फोन मृतक को लौटा दिया गया. इसी बीच मृतक द्वारा संदीप की प्रेमिका का मोबाइल नंबर प्राप्त होने एवं भविष्य में उससे बात करने हेतु कहा गया जिसको लेकर दोनों में बहस हो गई एवं दोनों के बीच झड़प हो गई. इसी दौरान संदीप कुमार के द्वारा मुन्ना राम के सिर पर ईंट चला दिया गया, जिससे वह वहीं गिरकर बेहोश हो गया. इस बात से संदीप कुमार एवं वहां मौजूद अजय राम डर गए कि मुन्ना राम होश में आकर घर जाकर सारी बात को खोल देगा. इसकी वजह से दोनों मिलकर पास के ईंट एवं वहां पूर्व से रखे हुए चाकू से उसके चेहरा को कुचल दिया. इसके बाद दोनों ने चाकू मारकर, शव को पास के पोखरा में फेंक दिया और मृतक का मोबाइल लेकर फरार हो गए.

वहीं मृतक के मोबाइल फोन को दो दिन बाद भभुआ में गाजी बाबा मजार के पास किसी से 1500 रुपया में बेंच दिया गया. वहीं अभियुक्त की निशानदेही पर घटनास्थल से घटना में प्रयुक्त चाकू को बरामद किया गया. फिलहाल, पुलिस ने दोनो अभियुक्तों को आगे की कार्रवाई के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.