Abhi Bharat

कैमूर : लूट की योजना बना रहे चार बदमाश आपत्तिजनक समान के साथ गिरफ्तार

कैमूर/भभुआ || कैमूर में लूट कांड की योजना बना रहे चार बदमाशों को कई आपत्तिजनक समान के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाशों मे चांद थाना क्षेत्र के कलौरा गांव निवासी मनोज यादव का पुत्र प्रिंस यादव, नारद यादव का पुत्र सोनू यादव, छोटका अमांव गांव निवासी विपिन बिहारी सिंह का पुत्र अभिषेक सिंह एवं दुर्गावती थाना क्षेत्र के इसरी गांव निवासी जितेंद्र यादव का पुत्र निलेश यादव बताए गए हैं.

बृहस्पतिवार को कैमूर एसपी ललित मोहन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कैमूर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दुर्गावती थाना क्षेत्र के इसरी गांव के सामने सड़क पर पुलिया के पास पांच से छः व्यक्ति लूट की योजना बना रहे हैं तथा सड़क पर पत्थर से रोड को अवरुद्ध किए हुए हैं. इसके बाद मामले के सत्यापन हेतु दुर्गावती थाना के गस्ती दल को भेजा गया, जहां मौके से गस्ती दल की टीम ने चार लोगों को गिरफ्तार किया. इसके बाद गिरफ्तार व्यक्तियों की जांच की गई तो उनके पास से तलाशी के क्रम में एक काला रंग का पुराना गमछा जिसमें एक छोर पर दो बड़ा-बड़ा गिट्टी बंधा हुआ पाया गया एवं दो मोबाइल तथा दो चाकू एवं एक काला रंग का हीरो होंडा मोटरसाइकिल बिना रजिस्ट्रेशन नंबर का, पाया गया जिसे जप्त किया गया है. सभी पर कार्रवाई करते हुए सभी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.

कैमूर एसपी ने बताया कि इस समय लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पुलिस काफी चौकन्नी है. पुलिस शराब सहित अन्य मादक पदार्थ चीजों के लेकर जांच कर रही है. उन्होने लोगों से अपील किया कि आपके क्षेत्र में अगर कहीं भी इस तरह की कोई बात सामने आती है तो तुरन्त पुलिस को सूचना दें, जिस पर पुलिस द्वारा त्वरित करवाई की जाएगी. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.