कैमूर : 32 किलो गांजा से साथ पांच युवक गिरफ्तार
कैमूर में उत्पाद विभाग की पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है, जहां उत्पाद विभाग की टीम ने चैनपुर थाना क्षेत्र के केवा नहर के पास से जांच के दौरान एक टेंपू से 32 किलो गांजा को बरामद कर जप्त किया है. इसके साथ ही मौके से पांच युवकों को गिरफ्तार किया है. मार्केट में गांजा की कीमत लाखों की बताई जा रही है.
वहीं भभुआ उत्पाद विभाग के थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि केवा नहर के पास उत्पाद विभाग की पुलीस द्वारा शराब के खिलाफ विषेश आभियान चलाया जा रहा था. तभी चैनपुर की तरफ़ से आ रहे एक टेंपू को रोक कर तलाशी ली गई तो उसमे रखा चार बैग पाया गया, जिसको खोल कर देखा गया तो उसमे 32 किलो गांजा को बरामद किया गया. वहीं उत्पाद पुलिस द्वारा गांजा और टेंपू को जप्त करते हुए टेंपू में सवार सभी पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. जिसके बाद उनसे पूछ ताछ में पता चला कि ये लोग चैनपुर के सेमरा पहाड़ी से गांजा लेकर आ रहा था जो कि औरंगाबाद सीमेंट फैक्ट्री के पास पार्क में डिलीवरी करना था. जिसको पहुंचाने के लिए सभी को 10-10 हजार रुपए मिलता. वहीं उन्होने बताया इस 32 किलों गांजा की कीमत मार्किट में तीन लाख रुपए से उपर बताई जा रही है.
वहीं गिरफ्तार तस्करो में चांद थाना क्षेत्र के दुगुथुआ गांव निवासी टेंपू चालक शुबासचंद्र पांडेय का पुत्र राज कुमार पांडेय एवं सालिक यादव का पुत्र रामचंद्र यादव तथा चैनपुर थाना क्षेत्र के सेमरा स्वर्गीय रामदहिन यादव के पुत्र दीपक यादव, सुरेंद्र सिंह के पुत्र मनोज खरवार तथा गिरजा सिंह के पुत्र जितेंद्र खरवार बताए गए हैं. उत्पाद अधिनियम एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.