कैमूर : बढ़ई मिस्त्री के घर में बिजली के शॉट सर्किट से लगी आग, मवेशियों समेत बेटा झुलसा

कैमूर/भभुआ || जिले से बड़ी खबर है, जहां रामपुर प्रखंड के सबार थाना अंतर्गत लालापुर गांव में बिजली की शॉर्ट सर्किट से एक घर में आग लग गई, जिसमें पुत्र सहित कई मवेशी झुलस गए.

मिली जानकारी के अनुसार, लालापुर गांव में बिजली के शॉट सर्किट से निकले चिनगारी से मुखिया शर्मा के घर में आग लग गई. इस घटना में उनकी गाय, भैंस और बकरी जल गई. इसमें दो बकरियां मर गई और घर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. वहीं आगलगी में उनका बेटा भी झुलस गया. जिसे रामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं मवेशी अस्पताल में झुलसे हुए मवेशियों का भी इलाज किया जा रहा है.
बता दें कि मुखिया शर्मा बढ़ई मिस्त्री का काम कर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं. घर में आग लगने से सभी सामान जल कर राख हो गए जिससे उन्हें खाने के भी लाले पड़ गए हैं. वहीं पीड़ित मुखिया शर्मा ने जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).