कैमूर : पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ सुनील कुमार ने जिले का किया दौरा, बिहार में धार्मिक एवं पर्यटक स्थलों को बढ़ावा देने की कही बात

कैमूर/भभुआ || गुरुवार को बिहार सरकार के पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ सुनील कुमार कैमूर पहुंचे, जहां सर्किट हाउस में उन्होंने मीडिया के साथ प्रेस वार्ता कर कई योजनाओं पर जानकारी दी.

पर्यावरण मंत्री डॉ सुनील कुमार ने कहा कि मैं पहले भी कैमूर जिला का समीक्षा कर चुका हूं, जिससे मैं काफी प्रभावित हुआ था. उन्होंने कहा कि कैमूर जिला में ईको टूरिज्म से संबंधित कई योजनाओं को भी स्वीकृति किया गया है, जिसमें जगदहवा करकट गढ़ सहित कई ऐसे पर्यटक स्थलों को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए योजनाएं स्वीकृत किया गया है, जिसका मैं शिलान्यास करने के बाद ही बता पाऊंगा. उन्होंने बताया कि हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार बिहार का दौरा करते रहते हैं, इसके तहत जहां भी कोई योजनाएं रह जाती हैं उनको पूरा कराते हैं. मुख्यमंत्री द्वारा वन क्षेत्रों के लिए भी बहुत सारे काम कराए गए हैं, ताकि इको टूरिज्म को बढ़ावा दिया जा सके, अभी मुझे मंत्री पद मिला है तो मैं कैमूर के लिए काफी सुविधाएं उपलब्ध कराऊंगा. इसके साथ ही कल मै रोहतास के गुप्ता धाम जाऊंगा और वहां के समस्याओं से रूबरू हो कर समस्याओं को दूर करूंगा. क्योंकि गुप्ता धाम में दर्शन के लिए सावन में लाखों लोग पहुंचते हैं जिसमें पहाड़ी पर कई बार वाहन दुर्घटनाएं हो जाती हैं. पहले उससे निजात पाने की कोशिश किया जाएगा, उसके साथ ही गुप्ता धाम में लोग गुफा में 300 मीटर अंदर तक जाकर लोग जल चढ़ाते हैं जिस कारण गुफा में कमर तक पानी जमा हो जाता है, इसकी समस्या को भी दूर करूंगा. इसके साथ ही गुफा में जाने वाले लोगों को ऑक्सीजन की सुविधा नहीं मिल पाता है उसको भी दूर करूंगा ताकि ऐसे धार्मिक एवं पर्यटक स्थलों को बढ़ावा मिल सके. वहीं तुतला भवानी मंदिर की समस्याओं को भी दूर करने के लिए योजना बना कर दिया जाएगा.
वहीं उन्होंने कहा कि मुंडेश्वरी मंदिर में जो रोपवे बनाने को लेकर बात कहा गया था तो पता चला कि मुंडेश्वरी मंदिर तक वाहन चला जाता है, जिसको देखते हुए यहां रोपवे बनाने की कोई आवश्यकता नहीं है उसके बाद भी इसके लिए विचार किया जाएगा ताकि टूरिज्म को बढ़ावा मिल सके. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).