Abhi Bharat

कैमूर : जगदहवा डेम नेचर सर्किट का पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ सुनील कुमार ने किया शिलान्यास, 12 करोड़ की लागत से बनेगा पार्क

कैमूर/भभुआ || कैमूर पहुंचे बिहार सरकार के पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ सुनील कुमार ने शुक्रवार को जिला के चैनपुर प्रखंड स्थित जगदहवा डेम नेचर सर्किट का शिलान्यास किया. छः महीना में 12 करोड़ की लागत से पार्क बनेगा. कैमूर के पहाड़ों ने मंत्री डॉ सुनील कुमार मन मोहा और नजारा देख कर उन्होंने जमकर तारीफ की. इस दौरान उन्होंने ने देश के प्राचीन मंदिरों में एक माता मुंडेश्वरी का दर्शन किया और मुंडेश्वरी धाम परिसर में 14 एकड़ में बने इको पार्क का भी निरीक्षण किया.

वहीं मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि आज हमने जगदहवा डेम नेचर सर्किट का उद्घाटन किए हैं, जहां 12 करोड़ की लागत से एक भव्य पार्क बनाया जाएगा और जगदहवा डेम में बोटिंग का व्यवस्था कराएंगे. उन्होंने कहा कि आज हमने मुंडेश्वरी माता का भी दर्शन किया जहां का नजारा देख बहुत ही सुंदर लगा, यहां मेरा हीं नहीं देश के सभी लोग इस नजारा को देख कर मोहित हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि यहां कैमूर में वन विभाग के पास ऐसे पहाड़ हैं जिसपर प्राकृतिक सुंदरता भरा हुआ है, जिसको देखते हुए बिहार सरकार कैमूर में करोड़ों रुपए खर्च करके यहां हर वो सुविधाएं देना चाहती है, हर वह चीज बनाना चाहती हैं ताकि यहां हर जगह पर्यटक स्थल बन सके और देश विदेश से लोग कैमूर आए. यहां का नजारा देखें, क्योंकि मैं कहना चाहूंगा कि कैमूर के पहाड़ों का कोई भी नजारा देखेगा तो उसका मन मोहित हो जाएगा.

आगे उन्होंने कहा कि मैं राज्य और देश के सभी लोगों अपील करना चाहूंगा कि आप जो कहीं और जाकर घूमते हैं और ज्यादा पैसे खर्च कर देते हैं, मैं उन लोगों से यही अपील करना चाहूंगा कि एक बार आप एक बार कैमूर आए और यहां का नजारा भी देखें. यकीन माने आप इनसे मोहित हो जाएंगे. वहीं इसके साथ हीं उन्होंने नालंदा में हुए 22 लोगों की मौत पर दुःख जताते हुए कहा कि मैं इस हादसे से काफी दुखी हूं हमारी बिहार सरकार ने सभी मृतकों के परिजनों को सरकारी मुआवजा देने का ऐलान किया है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply