कैमूर : सक्षमता परीक्षा का विरोध करते हुए नियोजित शिक्षकों ने जलाया एडमिट कार्ड
कैमूर में रविवार को जिला शिक्षा विभाग कार्यालय परिसर में सक्षमता परीक्षा का विरोध करते हुए शिक्षक संघ के दर्जनों नियोजित शिक्षकों ने एडमिट कार्ड जलाया एवं बिहार सरकार के आदेश के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
वहीं शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संतोष प्रसाद ने बताया कि कल पटना में बिहार शिक्षा मंच कैमूर की बैठक हुई थी. इसके पहले भी अपने मांगो को लेकर शिक्षकों द्वारा मसाल जलूस निकला गया था और एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया था. जहां बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी द्वारा आश्वासन दिया गया था कि हम शिक्षकों से बात कर दो दीन में उनकी मांगों को पुरा कराएंगे और समस्या से निजात दिलाएंगे, लेकिन एक हफ्ता के बाद भी कुछ नहीं किया गया, जिसको देख कर यह साफ पता चल रहा है कि यह बिहार सरकार शिक्षकों से काम तो करा रही है लेकिन उनकी मांगो को पुरा नहीं कर रही है. इसलिए आज कैमूर में जिन शिक्षकों को सक्षमता परिक्षा के लिए एडमिट कार्ड मिल गया है. वह सभी बिहार सरकार की आदेश सक्षमता परिक्षा का विरोध करते हुए एडमिट कार्ड को जलाया गया है.
उन्होंने कहा कि हमारी जो भी मांगे हैं, जैसे पुराना पेंशन योजना एवं ऐच्छिक स्थानांतरण सहित सभी मांगे पूरी नहीं की जाती है तो बिहार में लाखों शिक्षक चरणबद्ध आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जायेंगे. क्योंकि जबतक शिक्षक आंदोलन नहीं करेंगे तब तक हमारी समस्याओं का निदान नहीं होगा. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.