कैमूर : म्यांमार से तस्करी कर लाए जा रहे तीन करोड़ 94 लाख के सोने को डीआरआई की टीम ने किया जब्त, तस्कर गिरफ्तार
कैमूर || जिले से बड़ी खबर है, जहां मोहनिया टोल प्लाजा क समीप गुप्त सूचना पर पहुंची पटना से डीआरआई बिहार की टीम ने एक कार में छुपाकर ले जाया जा रहा तीन करोड़ 94 लाख के सोना के साथ तस्करो को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें पटना ले गई.
मिली जानकारी के अनुसार, पटना डीआरई की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि विदेश से सोना कि तस्करी कर भारत लाया जा रहा है. जिसके बाद टीम ने कार्रवाई करते हुए मोहनिया टोल प्लाजा पर छापेमारी कर एक स्विफ्ट कार से भारी मात्रा में सोना बरामद किया है. सोना 5807 ग्राम है, जिसकी मार्केट में तीन करोड़ 94 लाख से अधिक कीमत बताई जा रही है.
वहीं गिरफ्तार तस्कर ने भी सोने की तस्करी की बात को स्वीकार किया और बताया कि सोना म्यांमार से भारत में तस्करी करने के लिए लाया गया था. सोना तस्करी में युक्त कार को भी जप्त किया गया है. आगे की कार्रवाई करते हुए डीआरआई की टीम ने सोना सहित तस्करों को गिरफ्तार कर पटना ले गई, जहां आगे की कार्रवाई कर जांच की जा रही है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.